शहर के श्रीचन्द्र मंदिर परिसर में डॉ राजेश मिश्रा द्वारा आयोजित किया गया कैंसर जागरूकता शिविर
कैंसर के बारे में लोगों के गलत धारणाओं को दूर करने और जागरूकता के उद्देश्य से मनाया जाता है कैंसर दिवस : डॉ राजेश मिश्रा
न्यूज़ विज़न। बक्सर
विश्व कैंसर दिवस पर नगर के श्रीचन्द्र मंदिर परिसर में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन डॉक्टर राजेश मिश्रा द्वारा किया गया। जिसमें आम लोगों को कैंसर के मुख्य कारण, बचाव और रोकथाम के उपाय बताए गए। डॉ राजेश मिश्रा द्वारा कई लोगों और आम लोगों को तंबाकू गुटखा सेवन न करने की शपथ भी दिलाई गई। वहीं भाजपा के वर्तमान जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने डॉक्टर राजेश मिश्रा की पहल पर तंबाकू सेवन छोड़ने की शपथ ली।
शिविर में उपस्थित लोगों को जागरुक करते हुए डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि, इस दिवस की स्थापना का मुख्य उद्देश्य कैंसर के बारे में गलत धारणाओं को दूर करना, इसके प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कैंसर के इलाज की तरफ खासा ध्यान दे रही है। इसके लिए उसने टर्शीएरी कैंसर केयर सेंटर फैसिलिटी स्कीम की शुरुआत की है। इसका मकसद कैंसर के इलाज की सुविधाएं बढ़ाना है। केंद्र की भाजपा सरकार कैंसर पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता भी मुहैया कराती है। भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने डॉ राजेश मिश्रा को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस जागरूकता अभियान से बक्सर के लोग कैंसर के प्रति जागरूक होंगे और सभी को यह शपथ लेना चाहिए कि तंबाकू सेवन न करें।
कार्यक्रम में बक्सर भाजपा नेता लक्ष्मण शर्मा, पुनीत सिंह, सुशील राय, निर्भय राय, प्रकाश पाण्डेय, ज्वाला सैनी, राजीव वर्मा, राज कपूर वर्मा, मुनि देव दुबे, अनूप वर्मा, नीरज चौरसिया, विनय उपाध्याय, संतोष उपाध्याय, दीपक पाण्डेय, अश्विनी ओझा, राकेश कुमार वर्मा, प्रो के के मिश्रा,आनंद पांडे, आशानंद सिंह, गोविंद शुक्ला, दुर्गेश विद्रोही, राजीव यादव, सुरेश मेहता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।