धारदार हथियार से मार नदांव गांव में हुई अधेड़ की हत्या, घटना के बाद दहशत का माहौल




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नदांव गांव में दशहरा की रात को सिर पर धारदार हथियार से वार कर एक 48 वर्षीय व्यक्ति को अधमरा कर उसके घर के समीप गली में फेक देने का मामला सामने आया है। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। और वही अलग- अलग चर्चाये शुरू हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मुफ़स्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुच गई।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान वकील चौहान नामक व्यक्ति के रूप में की गई।सूत्रों की माने तो नशे आदि का सेवन किया करता था। हालांकि हत्या के बाद गांव मे तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।
घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि हत्या की सुचना मिली थी। मौके पर पहुच कर व्यक्ति को अस्पताल पहुचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। आगे उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम रिपोट आने के बाद ही हत्या की खुलासा हो पायेगा।









