नोएडा में बक्सर प्रवासी संघ द्वारा आयोजित हुआ होली मिलन कार्यक्रम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
हर वर्ष की भांति बक्सर प्रवासी संघ द्वारा नोएडा में होली मिलन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें बक्सर सहित पूर्वांचल के दिल्ली एनसीआर मे रहने वाले सैकड़ों परिवारों ने भाग लिया।








कार्यक्रम की अध्यक्षता बक्सर प्रवासी संघ के संयोजक विजय पंडित ने किया जबकि कार्यक्रम का शुभारम्भ कथावाचक बक्सर निवासी गोविंद जी दुबे, पुर्व केन्द्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की पत्नी नीता चौबे, कैरियर लॉन्चर नोएडा के डायरेक्टर रामानुज मिश्रा, ओम शांति ओम ग्रुप के चेयरमैन शांति प्रकाश पांडेय, अनुराग पांडे तनिष्क बक्सर के डायरेक्टर एवं AVP न्यूज के वाइस प्रेसिडेंट संत प्रसाद राय द्वारा द्वीप प्रजलन एवं मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक रूप से किया गया।



उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी परिवारों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल एवं फूल बरसाकर एक दूसरे को गले मिलकर बधाईयां दीं। गीत संगीत एवं पारंपरिक फगुआ गायन कमलेश ओझा की अध्यक्षता में हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से अविरल सारस्वत चौबे, पंकज दुबे , राहुल सांकृत्यायन, अमित पाण्डेय , आनंद राय, सुशील मिश्रा, विकास पांडेय, अभिषेक पांडे, सूर्यभान राय, राजू पांडेय, सतेंद्र मिश्रा, मानवेंद्र चौबे, आदित्य वर्धनम , मनीष पांडेय, शशांक चौबे इत्यादि सैकड़ों लोगों की उपस्थिति संग सहयोग रहा।

