क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कैम्ब्रिज स्कूल के बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंडिगेट के सभागार में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजित किया गया। जिसमे नर्सरी से लेकर कक्षा-दो तक के नन्हें बच्चों ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम से सभी का मन मोह लिया।











इस अवसर पर बाल कलाकारों ने प्रभु यीशु मसीह के जीवन से संबंधित पहलुओं को अपनी नृत्य-गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया। जब सांता क्लॉज बन बच्चे स्टेज पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे थे। उस दौरान सभागार में बैठे बच्चे का उत्साहित हो रहे थे और तालियां बजा रहे थे। वही स्टेज पर जब परियों के रूप में बच्चियां पहुंची तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हाल गूंज उठा। शिक्षिकाओं द्वारा भी बच्चियों को काफी प्रोत्साहित किया जा रहा था।
विद्यालय-निदेशक डॉ० मोहन चौबे ने अपने संबोधन में यीशु मसीह के जीवन से प्रेम एवं सद्भावना की प्रेरणा लेने की सलाह दी। उन्होंने यीशु के त्याग और बलिदान को रेखांकित किया।उप-प्राचार्या रीता सिंह ने यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें गरीबों का मसीहा बताया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाओं में सोनम, प्रेरणा मिश्रा, अतीक्षा, सुष्मिता, प्रीति, क्षमा, नेहा, रिधि, अंजु, प्रियम, शिखा, निक्की मिश्रा इत्यादि ने भरपूर योगदान दिया।

