चौसा–मोहनिया मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा में 18 वर्षीय युवक की मौत, दो अन्य घायल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा–मोहनिया मुख्य मार्ग पर रोइनिभान तिमुहानी के पास रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में रोइनिभान गांव निवासी 18 वर्षीय रोहित कुमार, पुत्र भुवनेश्वर चौधरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया है।







घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक रोहित कुमार अपने साथी धूपन चौधरी (रोइनिभान निवासी) और नीतीश कुमार (डिहरी गांव निवासी) के साथ बाइक से अपने रिश्तेदार के यहां सौरी गांव गया हुआ था। वहां से लौटते समय जब तीनों युवक तिमुहानी के पास मुख्य मार्ग पर पहुंचे, तभी मोहनिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही काले रंग की कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार रोहित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, धूपन चौधरी और नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद कार भी असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। कार में सवार मोहनिया थाना क्षेत्र के बढुपर गांव निवासी जितेंद्र खरवार सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।




घायलों को भेजा गया वाराणसी
हादसे में घायल धूपन चौधरी और नीतीश कुमार को पहले स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया। लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं जिला पार्षद सदस्य पूजा कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की। दुर्घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। भीड़ की वजह से मुख्य सड़क पर जाम लग गया। जिसके कारण चौसा–मोहनिया मार्ग पर वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया। पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया गया।

