प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन मां तपेश्वरी देवी ब्लड बैंक का कोयला मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने किया उद्घाटन
उद्घाटन समारोह में पूर्व सैनिकों ने 50 डिसमिल जमीन की मांग रखी, कैंटीन और सैनिक आराम गृह बनाने का प्रस्ताव, मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने दिया आश्वासन, सैनिकों ने मेमोरेंडम सौंप कर जताया आभार



न्यूज़ विज़न। बक्सर
17 सितंबर शहर सोहनी पट्टी मोहल्ले में मां मुंडेश्वरी हॉस्पिटल परिसर में मां तपेश्वरी देवी ब्लड बैंक का उद्घाटन भारत सरकार के कोयला खान मंत्री सतीश चंद्र दुबे जी के कर कमलों द्वारा किया गया। उदघाटन समारोह का मंच संचालन सौरभ तिवारी ने किया। समारोह में मंत्री जी का स्वागत इंडियन एक्स सर्विसमेन मूवमेंट शाहाबाद हेल्थ केयर के अध्यक्ष सह मां मुंडेश्वरी अस्पताल के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेजर पी के पाण्डेय और आई ई एस एम बक्सर के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा बहुत ही गर्मजोशी के साथ बुके और माल्यार्पण के साथ किया गया।








सम्मान समारोह के पश्चात मंत्री जी और डॉक्टर मेजर पी के पाण्डेय तथा आई ई एस एम के वरिष्ठ पदाधिकारी और समाजसेवियों द्वारा केक काटकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी के जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। भारत माता की जय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया। आई ई एस एम बक्सर के जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने सैनिकों को 50 डिसमिल जमीन की मांग जो 20 वर्षों से चली आ रही है जिसमे कैंटीन, सोल्जर बोर्ड, ई सी एच एस और सैनिक आराम गृह बनाना है उसे मंत्री जी के समक्ष रखा जिसे सैकड़ों सैनिकों ने अपने तालियों की गड़गड़ाहट से समर्थन किया। उपाध्यक्ष महोदय ने बताया कि भारत में भी भाजपा की सरकार है और बिहार में भी परंतु जो भी मंत्री हमारे मंच पर आते हैं वे मात्र आश्वासन देकर चले जाते हैं। मंत्री जी ने सैनिकों की मांगों को शीघ्र कराने का आश्वासन दिए जिसे सभी सैनिकों ने उन्हें धन्यवाद दिया। सैनिकों ने अपनी मांगों को लिखित रूप में में भी एक मेमोरेंडम मंत्री जी को दिया।




प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में सौरभ तिवारी, रामजी प्रसाद, मुन्ना शर्मा और आनंद सिंह रक्त वीरों ने रक्त दान किए। अंत में डॉक्टर मेजर पी के पाण्डेय मंत्री जी एवं सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए समारोह समाप्ति की घोषणा कर दी। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन, धनंजय मिश्रा, मिथिलेश पाण्डेय, संतोष चौबे उर्फ भोला चौबे, धनंजय तिवारी, राहुल पाण्डेय, रविन्द्र चौबे, अरुण चौबे, गुरुलाल, रामजी प्रसाद, मुन्ना शर्मा, आई ई एस एम बक्सर के सभापति कैप्टन बी एन पांडेय, कैप्टन संजय पाठक, सूबेदार विद्या सागर चौबे, सूबेदार हरेंद्र मिश्रा, लेफ्टिनेंट आर बी ओझा, कैप्टन श्री निवास सिंह, सूबेदार मेजर आर बी सिंह, सूबेदार मेजर शिव मुनि राय, कैप्टन अशोक उपाध्याय, सूबेदार राजेंद्र चौबे, लेफ्टिनेंट लक्ष्मण चौबे, कैप्टन आर सी पाल, नायब सूबेदार भरत मिश्रा, सूबेदार जंग बहादुर सिंह, नायब सूबेदार एल बी राय, सूबेदार अंबिका राय नायब सूबेदार कामख्या पाण्डेय, सूबेदार राम नाथ सिंह, पेटी ऑफिसर सुरेंद्र सिंह, नायब सूबेदार बलि राम मिश्रा, सूबेदार सुदामा प्रसाद, हवलदार काशी नाथ उपाध्याय, सूबेदार जैनेंद्र सिंह, सार्जेंट ललन चौबे, सूबेदार कमल मिश्रा, हवलदार हरिहर सिंह, राधा मोहन राय, नायब सूबेदार धर्म राज त्रिपाठी, नायब सूबेदार, सत्या नन्द पाण्डेय, नायब सूबेदार धनंजय दुबे, सूबेदार रिशेश्वर पांडे, मार्कण्डेय पाठक, नायब सूबेदार संजय सिंह, नायब सूबेदार जगनारायण साहू, किशन लाल, अवधेश सिंह, श्रीकांत सिंह, लाल बिहारी प्रसाद, उमा शंकर शर्मा एवं सैकड़ो पूर्व सैनिक शामिल रहे।

