बक्सर पब्लिक स्कूल का रिजल्ट रहा शानदार, 10वीं और 12वीं में छात्रों ने लहराया परचम
10वीं में 5 छात्रों ने 90% से अधिक अंक किए हासिल, 12वीं में 4 छात्रों ने 90% पार किया, स्कूल में जश्न का माहौल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं का रिजल्ट मंगलवार को जारी हुआ जिसमे शहर के बाजार समिति रोड स्थित बक्सर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करने हुए शत प्रतिशत रिजल्ट लाया है जिससे स्कूल परिसर में ख़ुशी का महुअल है।









स्कूल के निदेशक निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा जिसमें 10वीं टॉपर्स इफरा सुहैल 94.4%, खुशी श्रीवास्तव 91.2%, हर्ष कुमार झा 91%, शिवानी कुमारी 90%, 12 वी टॉपर्स अविनाश कुमार 92.6%, कविता कुमारी 91%, सीमा कुमारी 91%, समृद्धि सिंह 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। जिससे विद्यालय परिवार और छात्र छात्राओं के परिवार प्रसन्नचित दिखे। उन्होंने कहा कि वर्ग 10 के कुल 58 विद्यार्थियों में से 5 बच्चों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है, जबकि 27 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं 12 वी के कुल 25 विद्यार्थियों में से 4 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत और 11 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।




निदेशक निर्मल कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के परिश्रम और लगन के चलते विद्यालय और माता पिता का नाम ऊंचा हुआ। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और छात्र छात्राओं को बधाई दिया। मौके पर विद्यालय की प्राचार्या प्रीति सिंह ने बच्चों को कड़ी मेहनत के लिए प्रोत्साहित किया और शिक्षकों को इस अच्छे परिणाम के लिए बधाई देते हुए धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर शिक्षक दयानंद पांडेय, तेजेन्द्र कुमार, रमेश कुमार सिंह, विष्णु सिंह, अविनाश कुमार पांडेय, बाबू लाल रॉय, विनय सिंह, अनुज कुमार अर्चना पांडेय, अंतिमा कुमारी, रागिनी सिन्हा, सूमा कुमारी, सत्या कुमारी आदि ने स्कूल के रिजल्ट पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की और उनके अभिभावकों को बधाई दिए।

