बसपा के अभिमन्यु समेत दो निर्दलीय प्रत्याशी ने भरा पर्चा
नामांकन के चौथे दिन अनुमंडल कार्यालय के पास उमड़ी कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़



न्यूज विजन। बक्सर
बिहार विधानसभा आम चुनाव के नामांकन के चौथे दिन निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल कार्यालय में चहल-पहल रही। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि बुधवार को दो निर्दलीय व एक बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया। उन्होंने बताया कि ओम जी कुमार और मनोज कुमार ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया। वहीं बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर अभिमन्यु मौर्य उर्फ अभिमन्यु सिंह ने नामांकन दाखिल किया।








नामांकन को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह देखने लायक था। प्रत्याशी के नामांकन कर लौटने तक सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक बैरिकेडिंग के पास जमे रहे। नामांकन कर लौटते ही कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी को फूल माला से लाद कर स्वागत करने के साथ ही जीत की बधाई देते दिखे। हालांकि वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी और बल नारेबाजी करने से मना कर रहे थे।




नामांकन के दौरान भीड़ का होना आम बात है। इसको लेकर विधि व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए प्रशासन की ओर से अनुमंडल कार्यालय के आस-पास सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था। शहीद भगत सिंह पार्क से अनुमंडल कार्यालय की ओर आने वाले रास्ते में बैरिकेडिंग कर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं अनुमंडल कार्यालय के प्रवेश द्वार पर भी बैरिकेडिंग किया गया था। वहां दंडाधिकारी के अलावा भारी मात्रा में पुलिस पदाधिकारी व महिला व पुरूष बल की तैनाती थी। अनावश्यक रूप से कैंपस में प्रवेश करने वाले से अधिकारी रोक रहे थे। उनसे कार्य के बारे में जानने के बाद ही उन्हें अंदर जाने की इजाजत दी जा रही थी। वहीं प्रत्याशी के साथ भी सिर्फ प्रस्तावक को ही अंदर जाने दिया जा रहा था।

