POLITICS

बसपा बक्सर में बड़ा राजनीतिक भूचाल, पूर्व जिला अध्यक्ष समेत दर्जनों नेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा

रामजी गौतम पर तानाशाही रवैये व पार्टी कमजोर करने का आरोप, बहन मायावती को बताया आदर्श नेता

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बहुजन समाज पार्टी में उस समय बड़ा राजनीतिक भूचाल आ गया जब बक्सर जिला इकाई के वर्तमान एवं निवर्तमान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से पार्टी से त्यागपत्र दे दिया। सभी नेताओं ने स्पष्ट किया कि वे आज भी बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती को अपना आदर्श नेता मानते हैं, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सह राज्यसभा सांसद एवं बिहार के मुख्य प्रभारी रामजी गौतम की कार्यशैली से बेहद आहत हैं।

 

इस्तीफा देने वाले नेताओं का आरोप है कि रामजी गौतम द्वारा बिहार विरोधी दलों से मिलीभगत कर प्रदेश में बसपा को कमजोर किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने तानाशाही रवैया अपनाने, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को लगातार पार्टी से निष्कासित करने तथा उनके साथ दुर्व्यवहार करने जैसे गंभीर आरोप लगाए। इस्तीफे में शामिल नेताओं ने कहा कि बिहार में बसपा को मजबूत करने के बजाय व्यक्तिगत निर्णयों और भेदभावपूर्ण रवैये से संगठन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, जिससे जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है।

 

सामूहिक इस्तीफा देने वालों में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सुभाष गौतम, जिला प्रभारी कमलेश कुमार राव, जिला सचिव मुकेश पासवान, जिला कोषाध्यक्ष शिव बहादुर पटेल, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार डोम, जिला संगठन मंत्री पप्पू पटेल, जिला कार्यकारिणी सदस्य बड़क राम सहित अयोध्या राम, अनिल कुमार गौतम, विजेंद्र सिंह कुशवाहा, देवमुनी राम, अनिल कुशवाहा, धनंजय कुशवाहा, विनय जायसवाल, अविनाश मौर्य, उमेश सिंह, ऋतुराज, जय नारायण राम, सरोज कुमार साधु, रंजीत कुमार, मनोहर अंसारी, नंद प्रकाश, विष्णु कुमार राव समेत दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे। इस सामूहिक त्यागपत्र से बक्सर ही नहीं बल्कि पूरे बिहार की बसपा राजनीति में हलचल तेज हो गई है। अब सभी की निगाहें पार्टी नेतृत्व के अगले कदम पर टिकी हुई हैं।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button