POLITICS
बिहार में भारी बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार, बक्सर के चारों सीट पर फहरेगा एनडीए का पताका : कंचन देवी



न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है और आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसी बीच एनडीए की जीत को लेकर भाजपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कंचन देवी ने आत्मविश्वास भरा बयान दिया है।








उन्होंने कहा कि बक्सर सहित पूरे बिहार में इस बार भारी बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी। कंचन देवी ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में व्यापक विकास कार्य हुए हैं, जिसका असर अब हर विधानसभा क्षेत्र में दिख रहा है।




उन्होंने कहा कि बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में जनता ने मन बना लिया है और एनडीए को एक बार फिर से भारी समर्थन मिलने जा रहा है। जनता अब विकास और स्थिरता के पक्ष में है।
वीडियो देखें :

