भारत विरोधी पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, बक्सर पुलिस की तत्परता से कार्रवाई




न्यूज़ विज़न। बक्सर
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण हालात के बीच, सोशल मीडिया पर देशविरोधी पोस्ट करने वाले युवक को नगर थाना पुलिस ने तत्परता से गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं जिला बीस सूत्री सदस्य सौरभ तिवारी ने 10 मई को दोपहर करीब 3 बजे एसपी शुभम आर्य एवं डीएसपी धीरज कुमार को सूचना दी कि एक युवक ने फेसबुक पर भारत के तिरंगे और प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया है, साथ ही पाकिस्तान का समर्थन भी किया है।







सौरभ तिवारी ने आरोप लगाया कि युवक खुलेआम घूम रहा है, जिससे समाज में गलत संदेश जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और जांच के दौरान फेसबुक पोस्ट करने वाले की पहचान इस्माइलपुर निवासी बिट्टू अंसारी के रूप में हुई। नगर थाना पुलिस ने उसे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।

नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बिट्टू अंसारी पर राष्ट्रविरोधी पोस्ट करने का गंभीर आरोप है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी से यह संदेश गया है कि देश के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, और कानून ऐसे मामलों में सख्ती से पेश आएगा।

