बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कुशवाहा महासंघ द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
शिविर में कुल 40 लोगों ने किया रक्तदान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कुशवाहा महासंघ द्वारा बक्सर पब्लिक स्कूल के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150-200 लोगों ने भाग लिया जिसमें रेडक्रास बक्सर और रेडक्रास आरा की टीम ने कुल लगभग 40 यूनिट रक्त प्राप्त किया। रक्तदान करने पहुंचे महासंघ के अनेकों सदस्यों को रेडक्रॉस की टीम द्वारा प्राथमिक जांच के दौरान रक्तदान करने के लिए अयोग्य घोषित करने के कारण निराश होकर लौट गए।








इसके पूर्व रक्त दान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र प्रसाद, रेडक्रास के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, कुशवाहा महासंघ के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह कुशवाहा और बक्सर पब्लिक स्कूल के निदेशक निर्मल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और महात्मा बुद्ध के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व मोमबत्ती जलाकर किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन होते ही कुशवाहा महासंघ के लोग उत्सवी माहौल में स्वेक्षा से एवं सहर्ष रूप से रक्त दान करने लगे। वहां जो खुशनुमा माहौल था वह देखते ही बनता था, किसी न किसी कमी के कारण जिन लोगों को रक्तदान करने से आयोग्य किया गया वो काफी मायूस दिखे। शिविर में लड़कियों व औरतों ने भी भाग लिया।



रक्त दान शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से जे पी कुशवाहा, महासंघ के मीडिया प्रभारी दीपक कुशवाहा, कोषाध्यक्ष रंजीत बुद्धिराजा, उपाध्यक्ष मनु सिंह, सचिव शिवजी सिंह, रंजीत कुमार , प्रशांत सिंह सोनू, अमर सिंह आदि अनेक सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। रेडक्रॉस के सचिव श्रवण तिवारी का अधिकतम सहयोग मिला, इसके अतिरिक्त बक्सर पब्लिक स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी अमरनाथ ओझा, स्कूल संचालक सरोज कुमार सिंह, कुमारी सुधा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर मुख्य अतिथि डॉक्टर महेंद्र प्रसाद ने रक्तदान करने वाले लोगों की हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्त दान करने जैसा महान कार्य कोई हो नहीं सकता। कुशवाहा महासंघ के अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने अपने संघ के रक्त वीरों को अपने समाज का सजग प्रहरी, बहादुर, सच्चे सिपाही,और शेर कहा, वहीं बक्सर पब्लिक स्कूल के निदेशक निर्मल कुमार सिंह ने रक्तदान करने वालों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपका बहुमूल्य दान हमारे समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान है और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको एक सार्थक अनुभव लगा होगा।

