अँखुआ कपड़ा बैंक ने दो दिवसीय कपड़ा वितरण शिविर का किया शुभारम्भ
नगर के मेन रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप लगाया गया है शिविर
न्यूज़ विज़न। बक्सर
हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जाड़े के मौसम में अँखुआ कपड़ा बैंक ने कपड़ा वितरण शिविर का आयोजन किया है। दो दिवसीय शिविर का आयोजन 12 और 13 जनवरी को नगर के मेन रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने हो रहा है। जिसका शुभारम्भ रविवार को सुबह 10 बजे डॉ कन्हैया मिश्रा, युवा समाजसेवी रामजी सिंह और शिक्षाविद पुरुषोत्तम मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान वहाँ उपस्थित जरूरतमंदों को उनके लायक वस्त्र प्रदान किये गए।
अँखुआ कपडा बैंक संसथान के के आशुतोष दुबे ने बताया कि कपड़ा बैंक शिविर में बहुत सारे सक्षम लोग शिविर को कपड़े उपलब्ध भी कराते हैं तो वहीं जरूरदमन्द यहाँ से अपने लायक कपड़े ले जाते हैं। हर वर्ष सैकड़ों की संख्या में लोग लाभ प्राप्त करते हैं। सुबह से ही जरूरतमंदों की अच्छी कतार देखने को मिल रही है। संस्था के सदस्य शिवम् पाठक कि कपडा वितरण शिविर का आयोजन पिछले 4 सालों से किया जा रहा है। इस कार्य के लिए दो तीन महीने पहले से ही कपड़ा इकठ्ठा किया जा रहा है। इस ठंड में कोई भी जरूरतमंद इन्सान तन ढकने से वंचित न रहे। मौके पर राजेश कुमार, नीलेश राय, अर्जुन यादव, रोहित उपाध्याय, नित्यानंद पाठक व अन्य उपस्थिति रहे।
वीडियो देखें :