डॉ. अम्बेडकर कल्याण छात्रावास में जबरन रह रहे युवक-युवती पकड़े गए
एसडीएम ने भारी पुलिस बल के साथ की छापेमारी, पांच युवक और एक युवती हिरासत में




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के ज्योतिप्रकाश चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एसडीएम अविनाश कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने छात्रावास पर छापेमारी की। लंबे समय से बंद पड़े इस छात्रावास में करीब पांच युवक और एक युवती अवैध रूप से रह रहे थे। छापेमारी के दौरान जब पुलिस ने कमरे खाली कराने शुरू किए तो एक युवक ने खुद को जिलाध्यक्ष बताते हुए एसडीएम से उलझने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने मौके पर सभी को नियंत्रित कर लिया और पांचों युवक और युवती को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।






महिला छात्राओं के लिए आवंटित हो चुका है छात्रावास
गौरतलब है कि ज्योति प्रकाश चौक स्थित यह राजकीय कल्याण छात्रावास पहले अनुसूचित जाति/जनजाति के पुरुष छात्रों के लिए था। लेकिन कुछ माह पहले सरकार ने इसे महिला छात्राओं के लिए आवंटित कर दिया। पुरुष छात्रों के लिए शहर के सिकरौल इलाके में नया छात्रावास बना दिया गया और उन्हें वहां भेज दिया गया। हालांकि प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस देने के बावजूद कुछ युवक इस छात्रावास में जबरन डटे हुए थे। प्रशासन के मुताबिक इन युवकों ने न केवल जबरन कब्जा कर रखा था बल्कि छात्रावास में हो रहे मरम्मत और चारदीवारी निर्माण कार्य में भी अड़ंगे डाल रहे थे।

पुलिस की सख्ती के बीच युवकों ने किया हंगामा
बुधवार को प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए एसडीएम के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल के साथ छात्रावास में छापेमारी की। छात्रावास के सभी कमरों की बारीकी से तलाशी ली गई। अवैध रूप से रह रहे युवकों को एक-एक कर बाहर निकाला गया। इस दौरान एक युवक ने खुद को जिलाध्यक्ष बताते हुए एसडीएम से अभद्रता करने और हंगामा करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे काबू में किया और सभी युवकों को थाने भेज दिया।
युवती की मौजूदगी पर उठे सवाल
छापेमारी के दौरान एक कमरे से एक युवती भी बरामद हुई। पूछताछ के दौरान एक युवक ने युवती को अपनी चचेरी बहन बताया। हालांकि एसडीएम अविनाश कुमार ने स्पष्ट किया कि बंद पड़े छात्रावास में किसी महिला की मौजूदगी पूरी तरह गलत है और इसकी जांच की जाएगी कि वह किसके कहने पर यहां रह रही थी। उन्होंने कहा कि किसी भी पुरुष छात्रावास में महिला को ठहराने की अनुमति नहीं होती।
पुलिस कर रही जांच
नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि छात्रावास से पांच युवक और एक युवती को हिरासत में लिया गया है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

