अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ की हुयी बैठक, मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे अपनी समस्याएं
न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के डुमरांव प्रखंड के ढाकाइच गांव में बालेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष छितेश्वर गोंड ने किया। बैठक के दौरान गोड़ जाति के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया गया और उसके समाधान की रणनीति तय की गयी।
बैठक में राष्ट्रीय संगठन सचिव प्रभु गोंड उपस्थित होकर अपने समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। इस क्रम में 9 फरवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय बैठक में हिस्सा लेने की बातें कहा। उस पर भी जोर देकर समाज को दिल्ली चलने का प्रयास किया। बक्सर जिला में जाति प्रमाण पत्र में हल्का कर्मचारी परेशान कर रहे हैं उसके लिए 19 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन केशवपुर सिमरी में होने जा रहा है इसमें गोंड जनजाति पूरे दमखम से हुड़का नृत्य प्रस्तुत कर अपनी बातों को रखेंगे।
बैठक में जिला महासचिव मुरारी गोंड, संयोजक बालेश्वर गोंड, जिला के प्रधान गजाधर गोंड, राजेंद्र गोंड, बबुली गोंड, विजय गोंड, श्रीभगवान गोंड, राजवंश, धर्मेंद्र, बनारसी, रामजी, रामाश्रय, सुधांशु, पारस, बदलू, विनोद समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।