POLITICS

27 वर्षों बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर शहर में निकला विजय जुलूस

दिल्ली जीते है, बिहार भी जीतेंगे : डॉक्टर राजेश मिश्रा

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जनमत के पश्चात 27 वर्षों बाद गुरुवार को रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री की शपथ लिया जिसके बाद बक्सर भाजपा में भी हर्षोल्लास है। पार्टी द्वारा विजय जुलूस निकाला गया जिसमे भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ नेता डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में जनता का समर्थन एनडीए के पक्ष में रहा और अब बिहार में भी 2025 में एनडीए की सरकार पुनः बनेगी।

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा, तृणमूल के लोग संत, सन्यासी और सनातन पर लगातार हमला कर रहे है, जबकि राजद के सुप्रीमो महाकुंभ स्नान पर धर्म विरोधी भाषा का इस्तेमाल कर रहे है। डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म का अपमान स्वीकार्य नहीं कर सकते, जो श्रद्धालु किसी कारणवश मोक्षराज प्रयाग नहीं जा सके है उन्हें हम आगामी सोमवार 24 फरवरी 2025 को महाकुंभ जल वितरण रथयात्रा निकालकर पवित्र संगम जल उपलब्ध कराएंगे।

 

जबकि दूसरी तरफ सदर विधायक को भी आड़े हाथ लेते हुए डॉक्टर मिश्रा ने सरकारी योजनाओं को सही तरीके से जनमानस तक पहुंचाने में उन्हें  फिसड्डी बताया। आगे कहा कि यदि बक्सर में भाजपा के विधायक होते तो तस्वीर दूसरा होता, जनता का प्यार और स्नेह से हम लोग सभी विधान सभा सीट जीतेंगे और जनता के उम्मीदों को पूरा करेंगे। जुलूस में भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश भुवन, प्रदीप दुबे, लक्ष्मण शर्मा, दीपक पाण्डेय, पुनीत सिंह, धनंजय राय, पूनम रविदास, इंदु देवी, शीला त्रिवेदी, सौरभ तिवारी, दुर्गेश उपाध्याय, धर्मेंद्र पाण्डेय सहित अन्य भाजपा के लोग मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button