OTHERS

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सेमिनार एवं क्विज का हुआ आयोजन 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बुधवार 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर रेडक्रास सोसायटी के सभागार में एक साइंटिफिक सेमिनार एवं क्विज के माध्यम से चयनित वर्ग 8 से 12 तक के छात्रों का पुरस्कार वितरण हुआ एवं एक सांइटिफिक सेमिनार, विषय-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास में भारत का योगदान विषय पर अभिभाषण हुआ।

 

सेमिनार में अध्यक्षता श्री भगवान पाण्डेय ने किया जबकि मंच संचालन डाॅ प्रदीप पाठक द्वारा किया गया। सभा के विभिन्न विद्वानों ने अपने ज्ञानार्जन से लोगों को आलोकित एवं छात्रों को प्रभावित किया। जिसमें मुख्य डॉ भरत चौबे, डॉ सुरेन्द्र सिंह, डा० श्रीनिवास चतुर्वेदी, डा० एस० एन० सिंह (होम्योपैथी) ई० अरुण कुमार ओझा, इनके अलावे अपने ओजस्वी भाषण भरत प्रसाद गुप्ता मिलेनियम स्कूल बक्सर, डॉ शशांक शेखर अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, डॉ श्रवण तिवारी सचिव रेडक्रास सोसायटी, डॉ भरत चौबे ने बच्चों को अनुसंधान के बारे में बताते हुए प्रेरित किया, वही अरुण कुमार ओझा ने विज्ञान को परिभाषित किया एवं बच्चों को पठन-पाठन के तौर तरीकों को बखूबी समझाया। डा० एस०एन० सिंह ने भारत में होमियों पैथी के क्रमिक विकास को सिलसिलेवार रखा और उन्होंने ये जानकारी के होम्योपैथी का उपयोग एवं प्रयोग के क्षेत्र में भारत विश्व में खास महत्व रखता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button