OTHERS

राज्यकर्मी के दर्जे की मांग को लेकर चल रहे माध्यमिक शिक्षकों का धरना हुआ समाप्त

शिक्षक नियमावली के विरोध में कवलदह पार्क में बारह दिनों से चल रहा था धरना

न्यूज विजन । बक्सर
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षक नियमावली 2023 के विरुद्ध जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में विगत 12 दिनों से चल रहे धरना शनिवार को समाप्त कर दिया गया। जिसकी अध्यक्षता शेषनाथ दूबे एवं संचालन बक्सर अनुमण्डल सचिव लक्ष्मण सिंह ने किया।
संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार चौबे ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि संघ के नेतृत्व में नियोजित शिक्षक, शिक्षिका एवं पुस्तकालयाध्यक्ष राज्यकर्मी का दर्जा अवश्य प्राप्त करेंगे। जिलासचिव शंकर प्रसाद ने कहा कि हमारे जिला के सभी कोटि के शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष साथी पूरे मन से एकजुट है और अगले आंदोलन के लिए मुस्तैदी से तैयार है। राज्य कार्यसमिति सदस्य अशोक कुमार राय ने कहा कि विसंगतियों से भरी नियमावली के आलोक में परीक्षा लेना बिहार की शिक्षा को बर्बाद करना है। संघ के मार्गदर्शक जगदीश पांडेय ने कहा शिक्षक अपना अधिकार जानते है और अधिकार की लड़ाई के लिए तैयार है। उपाध्यक्ष रंजन कुमार ने कह कि नियमावली के प्रति पूरे सूबे के शिक्षकों में रोष है। सचिव मूल्यांकन परिषद विनोद यादव ने कहा कि अगर सरकार हमारा समायोजन राज्यकर्मी में नही की तो अबकी बार लड़ाई आर पार की होगी। प्रमंडलीय कार्यसमिति सदस्य डॉ अखिलेश्वर दूबे ने राज्य नेतृत्व को धन्यवाद दिया। जिला पार्षद संजय सिंह शिक्षक संघ की बात मान लेने में ही सरकार की भलाई है।मो एहतराम आलम ने सरकार को शिक्षा और शिक्षक विरोधी बताया। अजय चौबे ने कहा कि बिहार के शिक्षकों को 17 वर्ष एनडीए की सरकार ने और अब महागठबंधन की सरकार ने ठगने का काम किया है। फुलेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में संघ पर आस्था जताते हुए शिक्षकों से संगठित रहने की अपील किया। अनुमण्डल अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय ने कहा कि अगले आंदोलन में जनता हमारे साथ होगी। शिक्षकों के नेता ब्रजेश कुमार राय ने 12 दिन के धरने को ऐतिहासिक और सफल बनाने में अपना योगदान दिए संघ के तमाम पदाधिकारियों एवं धरने में शामिल रहे तमाम शिक्षक, शिक्षिका एवं पुस्तकल्याध्यक्ष सहित शिक्षकेत्तर साथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। धरना में अशोक कुमार, बलिराम कुमार, रौशन दिव्य, संतोष कुमार, राजेश चौबे, राजेश पाठक, राकेश, अरविंद यादव, धर्मेन्द्र, सुदर्शन मिश्र, योगेंद्र, आशीष, अभय सिंह, विद्यासागर, अंकेश, जितेन्द्र वर्मा, के डी राय, निर्मल, महाबीर ओझा, संतोष ओझा, आशुतोष, अरुण सिंह, अंजनी, न्यूटन, परवेज, रविरंजन चौबे, सुरेन्द्र प्रसाद, अनिल सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button