प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा का धरना 469वें दिन भी रहा जारी, रविवार को निकाला आक्रोश मार्च




न्यूज़ विज़न। बक्सर
प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा द्वारा 11 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 15 माह से आंदोलन कर रहे किसानों द्वारा एसटीपीएल थर्मल पावर प्लांट और जिला प्रशासन के तानाशाही रवैया के खिलाफ आंदोलन के 469वें दिन रविवार को प्रभावित क्षेत्रों में आक्रोश मार्च निकाला गया।











प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा के द्वारा मार्च करने की सूचना पर जिला प्रशासन रविवार की अहले सुबह से ही अलर्ट मोड पर दिखाई दिया। थर्मल पावर प्लांट के मेन गेट के पास सुरक्षा कर्मी मुश्तैद रहा। आक्रोश मार्च मुरा बाबा स्थल के पास चल रहा धरनास्थल से अखौरीपुर गोला, यादव मोड़, बारा मोड़, दुर्गामंदिर, महादेवा घाट होते हुए चौसा स्टेशन, धर्मागतपुर के रास्ते सरेंजा तक निकाला गया। तथा पुनः वापस अपने धरनास्थल पर सभा में तब्दील हो गया। मार्च में सैकड़ों की तादात में महिला व पुरूष हाथों में तिरंगा लेकर निकले थे. बाईक, ट्रैक्टर पर भी किसान व युवा शामिल रहे।
मुरा बाबा स्थल के पास धरनास्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए इंटक प्रदेश महासचिव राम प्रवेश सिंह यादव ने कहा कि यहाँ के किसानों के साथ विश्वासघात हो रहा है। प्रभावित क्षेत्र के किसान भाईयों को अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए उन्हें जागरूक करने को लेकर रैली निकाले हैं। आगे कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मांगों को पूरी करने के लिए चार सप्ताह का समय लिया गया था, लेकिन वह कंपनी और जिला प्रशासन की साजिश थी। साढ़े तीन माह बीत गया, लेकिन हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया. यह केवल दिखाने के लिए था कि हम किसानों और मजदूरों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकाल रहे हैं। किसान बिना मुआवजा बढ़ाए और R&R पॉलिसी लागू किए बिना अपनी जमीन पर कार्य नहीं करने देना चाहते हैं। इसे लेकर लगभग 15 महीने से आंदोलन चल रहा है. किसानों ने एक स्वर में कहा कि जब तक हमारी मांगें मान नहीं ली जाती तब तक रेल कॉरिडोर, वाटर पाइप लाइन और अतिरिक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं होने दिया जायेगा।
मोर्चा के द्वारा आक्रोश मार्च निकाले जाने की सूचना पर जिला प्रशासन प्लांट एरिया में काफी सक्रिय रहा। मेन गेट छावनी में तब्दील रहा. हालांकि किसानों का आक्रोश मार्च प्लांट एरिया की तरफ नहीं निकला. फिर पूर्व की घटनाओं को लेकर प्रशासन काफी चौकस रहा। मेन गेट समेत विभिन्न जगहों पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।

