उड़नदस्ता दल बक्सर व डुमरांव सीओ द्वारा 6 लाख 19 हजार कैश बरामद




न्यूज़ विज़न। बक्सर
लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलेभर में उड़नदस्ता टीम सभी अंचलाधिकारियों के नेतृत्व में सक्रीय हो गया हर रोज विभिन्न अंचलो में मामला दर्ज किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को बक्सर व डुमरांव अंचलाधिकारी द्वारा कुल छः वाहनों से 6 लाख 19 हजार रूपये कैश बरामद किया गया है।











सघन तलाशी अभियान के तहत शनिवार को उड़नदस्ता दल सह सदर अंचल अधिकारी प्रशांत शांडिल्य के नेतृत्व में शहर के ज्योति प्रकाश चौक पर वाहन जाँच के दौरान दो कार और एक बाइक से कुल 2 लाख 20 हजार पांच सौ रूपये बरामद किया गया। वहां जाँच के दौरान नगर थानाध्यक्ष संजय सिन्हा भी मौजूद रहे। वही दूसरी तरफ़ उड़नदस्ता दल (FS) -सह-अंचल अधिकारी, डुमरांव द्वारा 02 पिकअप एवं 01 बाइक से कुल 3,98,500 रुपए रुपए कैश की बरामदगी की गई जाँच के दौरान डुमरांव थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अनिशा राणा मौजूद रही।

