गोल्ड और डायमंड के विशाल संग्रह के साथ 19 जनवरी को बक्सर में कल्याण ज्वेलर्स का भव्य शुभारम्भ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
अब आपके शहर बक्सर में आगामी 19 जनवरी को देश की प्रतिष्ठित ज्वेलरी शॉप कल्याण ज्वेलर्स का शो रूम का भव्य शुभारम्भ शहर के पीपरपांती रोड स्थित चर्च के समीप पुरानी कचहरी गेट के सामने होने जा रहा है। उद्घाटन के मौके पर ग्राहकों को 50 हजार से एक लाख तक खरीदारी करने पर शून्य प्रतिशत मेकिंग चार्ज पर आभूषण मिलेंगे।








कल्याण ज्वेलर्स बक्सर के आउटलेट के बी.एम. मधुसूदन राय मज्जि ने बताया की कल्याण ज्वेलर्स देशभर में बेहतरीन उत्पादन के साथ ग्राहकों का एक विश्वास और भरोसा है। यहाँ सोना हीरा के साथ अन्य रत्नो का विशाल संग्रह है। जिसे लोग शादी विवाह एवं अन्य मौके पर ख़रीदा जा सकता है। कल्याण ज्वेलर्स अपनी गुणवत्ता के लिए पुरे देशभर के ग्राहकों के दिल में भरोसे के साथ रहता है। वही ज्वेलर्स शॉप पर लाइफ टाइम मेंटनेंस और एक्सचेंज ऑफर भी ग्राहकों को िलेगा ।




