फाउंडेशन स्कूल सत्र 24-25 में ग्यारहवीं विज्ञान और वाणिज्य संकाय में 10+2 के साथ साथ IIT JEE, NEET, CLAT,NDA की कोचिंग उपलब्ध : प्रदीप कुमार
डॉ सी वी रमण छात्रवृति सह नामांकन प्रवेश परीक्षा 18 अप्रैल को




न्यूज़ विज़न। बक्सर
फाउंडेशन स्कूल अपने विद्यार्थिओं को उच्चय स्तरीय शिक्षा और नवाचार प्रदान करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहा है I जिसके कारण यह विद्यालय बक्सर जिले के विद्यार्थिओं कि पहली पसंद बना हुआ है I सत्र 2024-25 में वर्ग ग्यारहवीं विज्ञान और वाणिज्य संकाय में 10+2 के साथ साथ IITJEE, NEET, CLAT,NDA की कोचिंग भी उपलब्ध कराई जा रही है I इस के लिए विद्यालय ने फिजिक्स वाला कोचिंग इंस्टिट्यूट का ऑनलाइन क्लास, डेली प्रैक्टिस वर्क शीट, राष्ट्र स्तरीय माक टेस्ट, कराने का निर्णय लिया है I








शनिवार को विद्यालय परिसर में प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए विद्यालय के संस्थापक प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा की आगामी सत्र से हमारे महाविद्यालय G D MISHRA INSTITUTE OF HIGHER STUDIES में BBA, BCA तथा B.LIB का कोर्से भी प्रारंभ हो रहा है I इंटर की पढाई के बाद विद्यार्थी हमारे यहाँ से इन प्रोफेशनल कोर्सेस में स्नातक भी कर सकते हैं I इसमें आर्थिक रूप से कमज़ोर अभिभावकों के मेधावी विद्यार्थियों के लिए विद्यालय शत प्रतिशत छात्रवृति के साथ साथ उनके हॉस्टल में रहने और निःशुल्क पढ़ने का समुचित प्रबंध उपलब्ध करा रहा है I इसी क्रम में फाउंडेशन स्कूल द्वारा डॉ सी वी रमण छात्रवृति सह नामांकन प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 18 अप्रैल को विद्यालय में सुबह 09:30 बजे आयोजित की जा रही है I इस परीक्षा की अवधि 1 घंटे 30 मिनट की होगी I



इस परीक्षा में शत प्रतिशत छात्रवृति अर्जित करने वाले विद्यार्थिओं को दो वर्षों के लिए विद्यालय में आवासीय सुविधा के साथ पढ़ने का अवसर प्रदान किया जाएगा I उन्होंने बतया की इस दो वर्षीय पाठ्यक्रम में विद्यार्थिओं जो सुविधाएँ उपलब्ध कराया जायेगा उसमे देश के स्थापित कोचिंग संस्था की लाइव ऑनलाइन क्लास का लाभ, डेली प्रैक्टिस पेपर, राष्ट्रीय स्तरीय मॉक टेस्ट, विद्यालय के योग्य और अनुभवी शिक्षकों द्वारा सतत मार्ग दर्शन, 10+2 की पढ़ाई के साथ ही IIT JEE, NEET और CLAT, NDA की कोचिंग भी कराई जा रही हैI
वर्ग ग्यारहवीं तथा बारहवीं विज्ञान संकाय में सबसे प्रतिभाशाली शिक्षकों की अनुभवी टीम विद्यार्थियों का सतत मार्गदर्शन कर वर्षों से उत्कृष्ट बोर्ड परिणाम देती रही हैI मैथमेटिक्स फैकल्टी एस जे दूबे, रामायण राय फिजिक्स में अमित कुमार, चन्दन सर, केमिस्ट्री में-डॉ एस एन चतुर्वेदी, राजेश सर, चन्दन सर, बिरेन्द्र प्रधान सर बायोलॉजी फैकल्टी शिवम् कुमार अंग्रेजी फैकल्टी एक के ओझा, वरुण सर, कॉमर्स में, एकाउंटेंसी एस के ओझा, इकोनॉमिक्स अमित कुमार, सरोज सर, बिज़नेस स्टडीज प्रीति वर्मा, खेल शिक्षक एस के तिवारी, सरदार सर, मो इमरान सर I विद्यालय के उप प्राचार्य मनोज कुमार त्रिगुण तथा एकेडेमिक एक्सीलेंस हेड डॉ एस के दूबे सरI
इस योजना का उद्देश्य हमारे जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों को आई आई टी जेईई, नीट जैसे कठिन प्रवेश परीक्षा में सफलता दिलाना है साथ ही साथ प्रतिभावान एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को डॉ सी वी रमण छात्रवृति के तहत मुफ्त में यह सारी सुविधाएं दी जाएगी I वर्ष 2024 के वर्ग दसवीं का इम्तिहान दे चुके किसी भी बोर्ड, विद्यालय और जिले के सभी विद्यार्थी इस परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैंI 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा महत्वपूर्ण है, इसमें दसवीं का इम्तहान दे चुके सभी विद्यार्थी अवश्य शामिल हों तथा इस परीक्षा का व्यापक प्रचार तथा प्रचार करने का आग्रह किया जा रहा है I इस छात्रवृति परीक्षा में शामिल होने के लिए आप मोबाइल नंबर- 9893781997, 8825110545 पर अपना रजिस्ट्रेशन करें।

