सिमरी बैंक लूट कांड का मुख्य आरोपी मदन सोनार गिरफ्तार, बिहार व यूपी में इस पर 23 मामले है दर्ज
सोनवर्षा व राजपुर में हुए लूट कांड में है संलिप्तता, टॉप टेन अपराधियों की सूची में है शामिल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल सिमरी में पीएनबी बैंक लूट कांड का आरोपी मनीष वर्मा उर्फ़ मदन सोनार को बक्सर पुलिस ने बीती रात ज्योति प्रकाश चौक से रात साढ़े ग्यारह बजे गिरफ्तार कर लिया है।











गुरुवार को गिरफ्तारी के बाद प्रेसवार्ता आयोजित कर एसपी मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की मदन सोनार टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है। इसके ऊपर जिला में 20, रोहतास में एक और उतर प्रदेश के गाजीपुर में 2 मामले दर्ज है। वही उन्होंने बताया की इसके ऊपर हाल में 12 अगस्त को सोनवर्षा, 29 सितम्बर को राजपुर में 65 हजार की लुट और सिमरी थाना में 20 सितम्बर को बैंक लूट का मामला दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छपेमारी की जा रही थी। इसी बीच जानकारी मिली थी की क्षेत्र में सक्रीय है तो टीम बनाकर इसके पीछे लगाया गया था इसी बिच बुधवार की देर रात ज्योति प्रकाश चौक पर डीआईयु की टीम द्वारा रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गिरफ्तार कर लिया गया।
अपराधी मनीष वर्मा उर्फ मदन सोनार जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का दिया गॉव के सरयू सोनार का पुत्र है। इनकी गिरफ्तारी से लूट के तीनों कांडो का सफल उद्भेदन हो गया है।गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से 38,273/रू नगद एवं एक काला बैग बरामद हुआ है। इनके द्वारा उपरोक्त कांडो में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है।
प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी धीरज कुमार, डुमराव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, प्रशिक्षु डीएसपी, डीआईओ प्रभारी युसूफ अंसारी के अलावा डीआईओ की टीम शामिल रही।

