चौसा क्रिकेट क्लब ने क्रिकेट क्लब चक्रहंसी को 41 रनों से हराया
राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को खिलाड़ियों के मुलभुत सुविधाओं के बारें में सोचना चाहिए : डॉ मनोज




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के चौसा प्रखंड के चुन्नी के बेचन पुरवा गांव में हरिदास बाबा क्रिकेट क्लब के बैनर तले क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज कुमार यादव (अधिवक्ता) ने फिता काट कर खिलाड़ियों एवं परिचय प्राप्त कर किया।








कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा. मनोज कुमार यादव ने कहा की खेल आपसी भाई चारा एवं समतामूलक समाज स्थापित करता है। राज्य एवं देश स्तर पर कोई भी खेल में खिलाड़ियों को भरपूर मात्रा में सुविधा मिलना चाहिए। ताकि पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर पर गांव के खिलाड़ियों का नाम रौशन हो सके। साथ ही डा. यादव ने कहा देश स्तर पर राज्य करने वाले नेताओं को भी खिलाड़ियों के सुख सुविधा के प्रति सोचना चाहिए पहली पारी में चौसा बाजार युवा क्रिकेट क्लब ने नियत 10 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन का लक्ष्य रखा वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट क्लब चक्रहंसी ने दूसरे पारी खेलते हुए नियत 10 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 103 बनाया इस तरह चौसा क्रिकेट क्लब ने 41 रन से मैच को जीत कर कब्जा में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रिकेट क्लब के बेचन पुरवा के अध्यक्ष हीरामन यादव ने किया। जबकी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव, भरत पांडेय, विमलेश कुमार, अरमान पहलवान, मनीष कुमार, शिवाकांत कुमार, राहुल कुमार, बृजेश कुमार, पवन कुमार के अलावे भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।




