OTHERS
बुद्धिजीवियों की बैठक में सनत्कुमार को लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर हुयी चर्चा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को शहर के मेन रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी विनोद राय की अध्यक्षता में शहर के समजसेविवियों व बुद्धिजीवियों की बैठक आयोजित किया गया। जिसमे बक्सर जिले के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया।
बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा की पिछले कई वर्षो से जिला का विकास अवरुद्ध है। जिसका मुख्य कारण है लोकसभा चुनाव में कई वर्षो से बाहर के लोग ही आकर प्रतिनिधित्व करते है जो पहले अपने बारे सोचते है जिसके चलते हमलोगो के जिले का विकास अवरुद्ध है। वही आनेवाले लोकसभा में जिले के कोरान सराय थाना क्षेत्र के रामपुर गॉव के रहनेवाले भाजपा नेता सह सेवा निवृत आयकर अधिकारी सनत्कुमार को लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने को लेकर भी चर्चा किया गया। बैठक में महेश पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, पवन, शम्भू, आदित्य चौधरी , सुमन श्रीवास्तव अधिवक्ता, विजय, परमहंस, अरूण सिंह, कौशल सिंह समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

