भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 134 वीं जयंती जिला युवा कांग्रेस कार्यालय में मनाई गयी
राष्ट्र को नैतिक एवं आर्थिक विकास की राह दिखाकर भारत को विश्वपटल पर सम्मान दिलाया : तथागत हर्षवर्धन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को पुस्तकालय रोड स्थित जिला युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के जिला कार्यालय में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू134 वी जयंती के अवसर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार के अध्यक्षता में व जिला सचिव व दीपक राय के संचाल में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया किया गया एवं शहर के मलिन बस्तियों में गरीब बच्चों के बीच पाठ्यक्रम सामग्री वितरण किया गया।








कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपस्थित जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि हम खुशनसीब थे कि हमें पहले प्रधानमंत्री के रूप में पंडित जवाहरलाल नेहरू जैसे नेता मिले। विश्वशांति के लिए अद्भुत योगदान एवं संस्थाओं तथा राष्ट्र के निर्माण द्वारा राष्ट्र को नैतिक एवं आर्थिक विकास की राह दिखाकर उन्होंने भारत को विश्वपटल पर वह सम्मान दिलाया, जो एक नए आज़ाद हुए देश के लिए अद्वितीय था।



श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे राहुल आनंद, पूर्व उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, धनजी पांडेय, राजारमन पांडेय, विशाल खरवार, आशिष उपाध्याय, नागेश चौबे, रिंकू गिरी, रामप्रतिक चौबे,अमित, धीरज, अनीश, प्रियांशु,पलु, सुनील कुमार, अखिलेश राय, युवा कांग्रेस डुमरांव विधानसभा अध्यक्ष नेहाल मंसूरी, विक्की आर्या, सरोज अंसारी, दीपांशु ओझा, प्रिंस, जय प्रकाश,छोटू पाठक, शराफत हुसैन, आदर्श कुमार, राम प्रतीक चौबे, जय राम प्रेम राज, कारण रजक, प्रिंस, दीपक यादव ,आदित्या, टोनी,व ,एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के काफ़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

