गौरवान्वित हुआ हेरिटेज स्कूल परिवार, राज्यपाल और कुलपति के हाथों मिला प्रमाण पत्र
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में निदेशक, प्राचार्या और गणित शिक्षक को मिला मूल प्रमाण पत्र




न्यूज़ विज़न। बक्सर
11 दिसंबर को हेरिटेज स्कूल के लिए गौरव का दिन रहा क्योंकि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्कूल के निदेशक, प्राचार्या एवं गणित शिक्षक को गवर्नर सह कुलाधिपति महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आरलेकर की उपस्थिति में प्रमाण पत्र वितरण किया गया।








इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए हेरिटेज स्कूल निदेशक डॉक्टर प्रदीप कुमार पाठक ने बताया की हेरिटेज स्कूल परिवार के लिए ये गौरव का दिन है कि 11 दिसंबर 2024 को स्कूल के निदेशक डॉक्टर प्रदीप कुमार पाठक एवं प्राचार्या डॉक्टर सुषमा कुमारी को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के 6 वें दीक्षांत समारोह में गवर्नर सह कुलाधिपति महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आरलेकर जी की उपस्थिति में कुलपति डॉक्टर शैलेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा 2020 में क्रमशः गणित एवं जीव विज्ञान में प्राप्त डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी की उपाधि का मूल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।



साथ ही साथ हमारे विद्यालय में कार्यरत गणित के शिक्षक अंकुर कुमार पाण्डेय को पूर्व में उत्तीर्ण परास्नातक में पूरे विश्व विद्यालय में विज्ञान विभाग के साथ साथ गणित विभाग मे प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु महामहिम गवर्नर के कर कमलों द्वारा स्वर्ण पदक एवं मूल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्रमाण पत्र मिलने के बाद स्कूल परिसर में ख़ुशी का माहौल बना रहा। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा निदेशक, प्राचार्या और गणित शिक्षक बधाइयां दे रहे थे।

