सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों को फांसी दो के नारों से गूंजा शहर, महाराणा प्रताप फाउंडेशन ने निकाला आक्रोश मार्च




न्यूज़ विज़न। बक्सर
महाराणा प्रताप फाउंडेशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेडी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए नगर में एक विशाल आक्रोश मार्च शहर के गोलंबर से जिला अध्यक्ष डॉ ए के सिंह के नेतृत्व में निकाला गया जो शहर के सिंडिकेट, मेन रोड, सत्यदेवगंज होते हुए बाबू वीर कुंवर सिंह को माल्यार्पण कर किला मैदान में एक सभा किया गया।








सभा के दौरान मुख्यतः पांच मांगो को भारत सर्कार के समक्ष रखा गया। जिसमे कहा गया की सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारे को स्पीडी ट्रायल करवाते हुए उन्हें फांसी की सजा दी जाए। उनके परिवार एवं गवाहों की स्पेशल सुरक्षा मुहैया कराना एवं संगठन के लिए हमेशा आंदोलन रत रहने वाले महिपाल सिंह मकराना, अंबु एवं शेर सिंह राणा को भी अभिलंब स्पेशल सुरक्षा प्रदान करने की मांग रखी गई। आक्रोश मार्च में गगन भेदी नारों से वातावरण गूंज रहा था सुखदेव सिंह की हत्यारों को गोली मारो या फांसी दो, राजस्थान सरकार हाय हाय, केंद्र सरकार हाय हाय के नारे लगाए जा रहे थे।



मार्च के पश्चात जोगेंद्र सिंह, इंद्रजीत बहादुर, संजय सिंह, रामनाथ सिंह, गणेश सिंह ने जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपा गया। मार्च में फाउंडेशन के सचिव जोगेंद्र सिंह, इंद्रजीत बहादुर सिंह, मनोज सिंह, कमल सिंह, जगदीश सिंह, संजय सिंह, रामनाथ सिंह, फाइटर सिंह, कमलेश्वर सिंह, भैरव कुमार, रंजन तिवारी, रघुराज सिंह, चंदन सिंह, संतोष गौतम, सनौली सिंह उज्जैन, अनिल सिंह, राजपुर मुखिया रामजी सिंह समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे।

