OTHERS

जनता के बीच पुलिस की छवि सुधारने को लेकर 91 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला 

दोनों डीएसपी और चारों सर्किल इंस्पेक्टर के रीडर भी बदले गए 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बक्सर पुलिस की छवि बदलने और आम नागरिक को पुलिस पर भरोसा कायम करने को लेकर पिछले एक दो माह से एसपी मानिस कुमार ने बड़े पैमाने पर फेर बदल कर रहे है इसी कड़ी में बीते काफी दिनों से एक जगह पर जमे तकरीबन करीब 91 पुलिस कर्मी का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है। जिसमें दो पुलिस सब इंस्पेक्टर भी शामिल है।

 

 

पुलिस कप्तान मनीष कुमार के इस कार्रवाई से पुलिसिंग कार्यों को बेहतर व महकमे को साफ-सुथरा बनाने में मदद मिलने की उम्मीद जगी है। जाहिर है कि एसपी द्वारा कार्यभार संभालने के बाद चरणवार मातहतों का रिकार्डतोड़ तबदला किया जा रहा है। क्योंकि कुछ ही दिनों पूर्व बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों से लेकर सिपाहियों तक को इधर-से-उधर किया गया था। उसी क्रम में एसपी ने सैप जवानों से लेकर थाना रिजर्व गार्ड (ड्राइवर) तक एवं सब इंस्पेक्टर से लगायत रीडर तक का स्थानांतरण का आदेश जारी किया है। इसकी पुष्टि करते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस की बेहतरी के लिए तबादला आवश्यक है। पिछली बार की तरह इस बार भी भारी संख्या में पुलिस कर्मियों का फेरबदल किया गया है। जिसमें 42 ड्राइवरों के अलावा 41 सैप जवान, 2 पुलिस सब इंस्पेक्टर एवं 6 रीडर हैं। इनमें सदर व डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व चारों पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर ऑफिस के रीडर भी शामिल हैं। इसके अलावा गोपनीय शाखा में कार्यरत तीन पुलिस कर्मियों को हटाकर दो को मुफ्फसिल थाना में तैनात कर दिया गया है। इसी तरह धनसोईं थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार को पुलिस लाइन एवं एसडीपीओ कार्यालय में कार्यरत सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार को धनसोईं थाना में पदस्थापित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button