संदिग्ध परिस्थिति में नया भोजपुर कब्रिस्तान में मिला युवक का शव




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नया भोजपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। जिसका शव ऐतिहासिक नवरत्न गढ़ किला के पास स्थित एक कब्रिस्तान में पड़ा था। युवक होली की रात ही अपने घर से निकला था, लेकिन लौट कर नहीं आया। वही बुधवार की सुबह जब उसके परिजन खोजबीन करने लगे इसी दौरान किसी ने नवरत्न गढ़ किला के पास के कब्रिस्तान में उसका शव होने की जानकारी परिजनों तथा पुलिस को दी। जहां लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया है।








प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐतिहासिक नवरत्न गढ़ किला के पास स्थित एक कब्रिस्तान में मिले मृत युवक की पहचान नया भोजपुर पश्चिम टोला के रिबेन खां के 28 वर्षीय पुत्र मो. इबरार के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया की वह नशे का आदी था। आशंका जताई जा रही है कि मादक पदार्थों के ओवर डोज के कारण उसकी मौत हुई होगी। उसका शव जिस जगह पर पड़ा वह स्थान काफी सुनसान तथा झाड़ीनुमा है। जिस कारण वहां लोग आसानी से नहीं पहुंच पाते है। ऐसे में मृतक वहां क्या करने गया था यह भी बड़ा सवाल बन गया है। हालांकि सूत्रों की मानें तो वह तथा गांव के कुछ अन्य युवक उक्त कब्रिस्तान में नशा पान करने जाते थे। बताया जा रहा है कि वह रात में अपना मोबाइल फोन भी अपनी मां को देकर गया था। पुलिस उसकी मौत को संदिग्ध मान जांच में जुट गई है। नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उसकी मौत संदेहास्पद प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि युवक नशे का आदी था।




