ट्रक की धक्के से बाइक सवार की मौत, चालक ट्रक लेकर फरार
घटना जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 922 पर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 922 स्थित कुटी डेरा के समीप बुधवार की देर शाम ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बिच चीख पुकार मच गयी। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे और इस दौरान ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। वही मौके पर पहुंच पुलिस ट्रक की पहचान में जुट गयी।








मृतक की पहचान ठाकुर दयाल सिंह के डेरा निवासी अजय यादव के 25 वर्षीय पुत्र राजू यादव के रूप में हुई हैं। घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक अपने घर से बाइक पर सवार होकर कृष्णाब्रम्ह जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया। इस घटना में बाइक सवार घटनास्थल पर ही गिर पड़ा गंभीर चोटें लगने से उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस मृतक के शव को कब्जे में कर कागजी कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है।




