OTHERS
अभियोजन की मासिक बैठक में त्वरित विचारण वादों का यथाशीघ निष्पादन का दिया गया सुझाव




न्यूज विजन। बक्सर
सोमवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में अभियोजन की मासिक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में त्वरित विचारण वादों की समीक्षा की गई। जून 2023 में जघन्य अपराध में एक एवं एनडीपीएन वाद में एक वाद में अभियुक्त को सजा दिलाई गई है। बैठक के दौरान सभी सरकारी अधिवक्ताओं को कहा गया कि त्वरित विचारण वादों में नियमानुसार यथाशीघ निष्पादन कराने का प्रयास करें। पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को कहा गया कि त्वरित विचारण वादों में सरकारी/गैर सरकारी गवाहों की उपस्थिति कराते हुए वादों का यथाशीघ्र निष्पादन कराएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, सिविल सर्जन बक्सर, जीपी, पीपी, सभी एपीपी, सभी थानाध्यक्ष एवं अभियोजन पदाधिकारी उपस्थित थे।

