दिवाली और धनतेरस को लेकर कैलाश ऑटो में अबतक 64 बाइक की हुयी बुकिंग
सेंडिगेट एजेंसी से पल्सर रोड शो का बैंक ऑफ इंडिया के सिनीयर मैनेजर ने झंडी दिखाकर किया रवाना




न्यूज़ विज़न । बक्सर
मंगलवार शहर के सेंडिगेट कैलाश ऑटो द्वारा शहर में पल्सर रोड शो का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ एजेंसी से बैंक ऑफ इंडिया के सिनीयर मैनेजर दिग्विजय सिंह और रोहित सिंह के साथ प्रोप्राइटर अमित सिंह ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। इस दौरान सड़क पर चलने में सुरक्षा की बाते भी बताई गई मौके पे बहुत कस्टमर को जागरूक किया गया।











अमित सिंह ने बतया की एजेंसी में लोन मेला और एक्सचेंज मेला का आयोजन किया गया है जो कि 07 नवंबर से 9 नवंबर तक रहेगा। जिसमे उपभोक्ताओं को अपनी मनपसंद मोटरसाइकिल ख़रीदने का सुनहरा मौका है। इस लोन महोत्सव में मात्र 500/₹ से बुकिंग स्टार्ट है प्रत्येक बुकिंग पर एक निश्चित उपहार या स्क्रेच करे और इनाम भी पाए । कैलाश ऑटो के सेल्स के मैनेजर ने बताया कि धनतेरस के दिन के लिए ग्राहको ने अभी तक 64 बाइक का एडवांस बुकिंग करा लिया है। साथ मे धनतेरस को देखते हुए कंपनी ने कई महाआफर छूट दे रहा है बिना कोई ब्याज का अपने अपने पसंद की बाइक बजाज सिटी 110 मात्र 999 रुपये, विश्व का सबसे आरामदायक और सुरक्षित बाइक प्लेटिना मात्र 1999 रुपये तथा भारत की नम्बर वन बाइक पल्सर 125 मात्र 2999 रुपये के डाउनपेमेंट में न्यूतम शर्तो पर ले सकते है। वही पल्सर 150 सीसी न्यूतम डाउन पेमेंट एवम न्यूतम फाइनेंस दर और अधिकतम एक्सचेंज मूल्य के साथ उपलब्ध है।
प्लेटिना 110 एबीएस और पल्सर का एन 150 लोगो की पसंद : अमित सिंह
उन्होंने कहा की बजाज की प्लेटिना बाइक का नया अवतार प्लेटिना 110 एबीएस और पल्सर का नया अवतार एन 150 लोगो के द्वारा खूब पसंद की जा रही है इस दोनों बाइक की बिशेषता यह है ये अपने सेगमेंट की सबसे अधिक पॉवरफुल ,शक्तिशाली ,और रोड ग्रिप में सर्वश्रेष्ठ है।

