डिवाइडर से टकराई बाइक वृद्ध समेत दो की मौत, विवाद का समझौता करा लौट रहे थे
बाइक चला रहे पिता घायल, पुत्र व रिश्तेदार की मौत, घटना के बाद परिवार में मचा कोहराम




न्यूज विजन । बक्सर
रविवार की देर शाम जिले के नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 922 पर डिवाइडर से बाइक टकरा जाने से वृद्ध समेत दो की मौत हो गई। घटना देर साहब 8:30 बजे की है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय की बेटी की शादी शाहपुर थाना क्षेत्र के नवरंगा गांव में हुई थी। बेटी के साथ ससुराल में झगड़ा हुआ था। जिसमें सुलह समझौता के लिए संजय अपने पुत्र तथा एक रिश्तेदार के साथ गए थे। जहां से लौटते वक्त यह हादसा हो गया। बताया जाता है कि तेज रफ्तार बाइक नदी के पास सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गए जिससे बाइक सवार तीनों सड़क से उछल नदी में जा गिरे। जिससे धनंजय तथा जगतानंद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हेलमेट पहनने के कारण संजय की जान बच गई। मृतकों में डुमरांव थाना क्षेत्र के महरौरा गांव निवासी धनंजय राम उम्र 19 वर्ष पिता संजय राम व जगतानंद राम उम्र 67 वर्ष इटाढ़ी थाना क्षेत्र के ओड़ी गांव के शामिल है। जबकि इस दुर्घटना में बाइक चला रहे धनंजय के पिता संजय बुरी तरह से जख्मी हो गए है। जिन्हें मौके पर मौजूद भाजयुमो के प्रदेश कार्य समिति सदस्य दीपक यादव, धनंजय पांडेय व सुजीत सिंह ने डायल 112 के सहयोग से इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई। इस घटना के बाद परिजनों में चिख पुकार मच गई है। नया भोजपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है।









