OTHERS

जिले के किशन ने पहली बार में चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में की सफलता हासिल, मिल रही है बधाइयाँ 

सिन्हा कॉमर्स जोन बाईपास रोड से किया था ग्यारहवीं व बारहवीं का कोचिंग, वरुण सर रहे मार्गदर्शक 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बक्सर के प्राथमिक वर्ग प्रशिक्षित, शाखा के मुख्य शिक्षकगण, शिक्षक और होनहार कार्यकर्ता सहित नगर के विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते हुए पढ़ाई में भी समय का नियोजन करते हुए कड़ी मेहनत से बक्सर के लाल किशन कुमार केसरी  चार्टर एकाउंटेंट की पढ़ाई कलकता से करने के पश्चात  पहली ही बार में सफलता हासिल किया है। जिससे संघ परिवार सहित उनके घर के सभी सदस्यों में खुशी की लहर व्याप्त है।

 

 

शहर के मेन रोड निवासी किशन के परिवार समेत संघ से जुड़े और उन्हें जानने वाले लोगों ने उनकी मेहनत की चर्चा कर रहे है। उनकी माता रीता देवी व पिता तारकेश्वर प्रसाद केशरी  अपने पुत्र की सफलता पर काफी खुश है और लोगों को मिठाइयां खिला रहे है। वही बधाई देने वालों में उनके भाई शुभम केशरी ने भी अपने छोटे भाई को बधाई देते हुए उनके कड़ी मेहनत की चर्चा करते हुए कहा कि वह अपने काम के प्रति बचपन से ही सजग रह रहा था, संघ के तरफ़ से विभाग कार्यवाह विमल कुमार सिंह, जिला कार्यवाह चंदन प्रकाश, नगर के श्रम साधक कार्य प्रमुख गौरव कुमार, सोनू वर्मा, राहुल कुमार, अविनाश कुमार, रजनीकांत, अभिजीत ठाकुर, दुर्गा तिवारी, अभाविप के जिला संयोजक अविनाश पांडे, राजेश सिन्हा समेत सभी संघ विचार परिवार के लोगों ने बधाई दिए है।

 

वही सिन्हा कॉमर्स जोन के वरुण कुमार सिन्हा ने बताया की किशन पढ़ने में काफी तेज छात्र था साथ ही उन्होंने बताया की बारहवीं की पढाई के बाद जब वो कोलकाता चला गया सीए की तैयारी के लिए उसके बाद भी अक्सर वो कॉल करके मार्गदर्शन लेते रहता था।  उसकी सफलता पर मुझे काफी ख़ुशी है। साथ ही वो वीडिओ साल के माध्यम से समय निकाल कोचिंग के छात्रों को भी मार्गदर्शन करते रहता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button