डॉ शशांक शेखर बने बिहार प्रदेश आकाशवाणी संघ के प्रदेश महासचिव, जिले के पत्रकारों ने दी बधाइयाँ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में आकाशवाणी संवाददाता संघ की बैठक आयोजित की गयी जिसमे राज्य के मुख्यालय समेत सभी जिलों के आकाशवाणी संवाददाता शामिल हुए। बैठक के दौरान पत्रकारों द्वारा वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा हुयी। वही सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार एवं आकाशवाणी के औरंगाबाद के संवाददाता कमल किशोर को बिहार आकाशवाणी संवाददाता संघ के प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर संवाददाता कौशल किशोर कौशिक संघ के संरक्षक और बक्सर आकाशवाणी के संवाददाता सह जिला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष शशांक शेखर की प्रदेश महासचिव बनाया गया।








डॉ शशांक शेखर को महासचिव बनाये जाने के बाद जहा बैठक में संवाददाताओं को जिला स्तर पर पत्रकारों के साथ हो रही समस्याओं पर चर्चा किये वही प्रदेश स्तर पर समाधान के लिए पहल की भी बात बखूबी रखे। इसके साथ ही बिहार प्रदेश आकाशवाणी संघ के महासचिव बनाये जाने पर बक्सर जिले के संवाददाताओं में ख़ुशी का माहौल है और जिले के पत्रकार लगातार बधाई दे है. बधाई देनेवालो में अनिल ओझा, सत्येंद्र चौबे, कुंदन ओझा, राजेश चौबे, सत्येंद्र कुमार, अमित ओझा, अजय सिंह, मनोज मिश्रा, पंकज कमल, चंद्रकांत निराला, अलोक कुमार समेत अन्य लोग शामिल है।

