बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर दिव्यालय के बच्चों के बीच वितरित हुआ पाठ्यसमाग्री
बक्सर के वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ना मेरा लक्ष्य - अरुण कु० ओझा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
दिव्यभारत ट्रस्ट के सौजन्य से चल रहें है वंचित बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग “दिव्यालय” मे संस्था के सदस्यों द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पाठ्यसमाग्री का वितरण किया गया, मौके अतिथि के रूप में आर्ट क्लासेज के डारेक्टर एवं शिक्षक तारकेश्वर पाल, वरिय अधिवक्ता सत्यप्रकाश पाण्डेय, समाज सेविका सीमा प्रजापति, समाजसेवी कमल नारायण सिंह मौजूद रहें। उपस्थित अतिथियों को बुके से सम्मानित किया और सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया।








संस्था के अध्यक्ष के ई० अरुण कु० ओझा ने सम्बोधित करते हुए कहाँ कि पिछले 5 वर्षो से पिछड़े इलाकों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने कि पहल चल रहीं है, शहर के तुरहा टोली, सारिमपुर सहित कई अन्य जगहों पर दिव्यालय शुरू कि गयी है, जिसमें बच्चों को 1 घंटा तीस मिनट कि व्यवहारिक पढ़ाई कराई जाती है जिससे उनका शिक्षा के प्रति रुझान बढ़े, अब तक हज़ारों बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में हमारी संस्था सफल रहीं है, आज शांति नगर में यह शुरुआत समाजसेवी मिथिलेश गुप्ता जी के सहयोग से हुआ, जहाँ पर रितु गुप्ता और जीवन कुमार दोनों युवा शिक्षा प्रदान करने का कार्य करेंगें।
वरीय अधिवक्ता सत्यप्रकाश पाण्डेय ने संस्था के कार्यों की सरहाना करते हुए कहा कि यह अमूलचूल प्रयास समाजिक परिवर्तन का नींव बनेगा और समाज कि खाई को ख़त्म करेगा, शिक्षक टी.के. पाल ने कहा कि इन बच्चों को शिक्षा से जोड़ एक बड़े तबके को मुख्यधारा से जोड़ने जैसा है इसके लिए सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए।




