अभाविप अपने स्थापना काल से विद्यार्थियों के हितों और राष्ट्रहित मुद्दों पर मुखर होकर छात्रों की सशक्त आवाज बना है – त्रिभुवन पांडेय
आजादी के 75वर्ष और उसमें अभाविप का योगदान विषय पर सेमिनार का हुआ आयोजन
न्यूज़ विज़न। बक्सर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई का पुनर्गठन और “आजादी के 75वर्ष और उसमें अभाविप का योगदान” विषय पर सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को शहर के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में स्थित स्मार्ट क्लास में किया गया।
सेमिनार का शुभारंभ परिषद गीत गाकर पूजा कुमारी द्वारा किया गया। उसके बाद त्रिभुवन पाण्डेय, अविनाश पाण्डेय, अमित केसरी, मनीष सिंह, प्रियांशु शुभम और गोल्डी कुमारी द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुई विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक त्रिभुवन पाण्डेय ने कहा कि अभाविप अपने स्थापना काल से आज तक निरंतर रुप से विद्यार्थियों के हितों और राष्ट्रहित जैसे विषयों पर मुखर होकर आंदोलनो और अपने संघर्षों के माध्यम से सदैव मुखर होकर छात्रों की सशक्त आवाज बनी है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने की मांग को लेकर 1990ई० का चलो कश्मीर यात्रा हो या फिर लाल चौक पर झंडा फहराने का विषय हो देश के प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में जब देश विरोधी नारे लगाने के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने अपने आंदोलनो से समाज को जागरूक किया तथा वहां के तथाकथित बुद्धिजीवियों को कानून के समक्ष लाकर खड़ा किया। स्थानीय स्तर पर भी विद्यार्थी परिषद के बक्सर इकाई का इतिहास भी बक्सर के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है कॉलेज बचाओ आंदोलन हो जिसके कारण आज महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय की जमीन बच पाई। मिशन साहसी के माध्यम से हर वर्ष हजारों छात्राओ को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने का हो या रामरेखा घाट बक्सर में हर वर्ष दिवाली की पूर्व संध्या ‘एक दीप सैनिकों के नाम ‘ कार्यक्रम का आयोजन हो विद्यार्थी परिषद छात्रों को एक सामाजिक रुप से विकसित करके उनको राष्ट्र के प्रति एक जिम्मेवार नागरिक बनाने का कार्य करती है।
विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला देश का अग्रणी छात्र संगठन है
वही विभाग सह संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला देश का अग्रणी छात्र संगठन है साथ संगठन वैचारिक क्रांति के रूप में छात्रों के बीच कार्य करता है। अभाविप अपने कार्यक्रमो के माध्यम से सदैव छात्रों के बीच यह मैकाले शिक्षा पद्धति को लेकर हमारा मानना है है मैकाले शिक्षा पद्धति से कभी भी हमारा भारतवर्ष कभी भी आगे नही बढ़ सकता है अगर भारत को आगे बढ़ना है तो उसके लिये देश को अपनी शिक्षा पद्धति को लागू करना ही होगा और यह सुखद संयोग है 21वी सदी दूसरे दशक में ही जब देश और विद्यार्थी परिषद दोनों अपने अमृत महोत्सव वर्ष में है तो नई शिक्षा नीति (NEP)भी लागू हो गई है। आधुनिक शिक्षा नीति से ही देश का सर्वांगीण विकास संभव है और भारत अपने शिक्षा नीति पर ही पुनः विश्वगुरु बनकर विश्व का नेतृत्व करेगा। सभा को जिला संयोजक अमित केसरी, गोल्डी कुमारी, प्रियांशु शुभम ने भी संबोधित किया।
अभाविप के नगर अध्यक्ष के रुप में प्रो. डाॅ रवि प्रभात
उसके बाद सत्र 2023-24 के लिए नई नगर इकाई की घोषणा जिला संयोजक अमित केसरी के द्वारा किया गया जिसमें सर्वसम्मति से बक्सर नगर अध्यक्ष के रुप में प्रो. डाॅ रवि प्रभात, नगर उपाध्यक्ष पवन पांडे, नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा, नगर सह मंत्री विराज सिंह, अभिनव पांडेय, राजीव पांडेय ,पूजा कुमारी, शशिकांत, विवेक पांडेय, गोलु पांडेय, नगर कोष प्रमुख राहुल गुप्ता, नगर कार्यालय प्रमुख आलोक कुमार, नगर कार्यसमिति प्रियांशु शुभम, नंदिनी पाण्डेय, प्रवीण कुमार मिश्रा, मनिष तिवारी अभिमन्यु कुमार ,धीरज गुप्ता ,रौशन कुमार, अनिकेत मिश्रा , लक्ष्मी राय, मनोज तिवारी, नगर एसडीएफ प्रमुख सत्यम गुप्ता, अंकित उपाध्याय, मनिष सिंह
जिला कला मंच संयोजक राहुल को दायित्व दिया गया।
अभाविप एक ऐसे शिक्षा परिवार की संकल्पना करता है जिसमें शिक्षक और छात्र दोनों मिलकर महाविद्यालय परिसर में एक बेहतर शैक्षणिक माहौल बने उसके लिए काम करते है : रवि प्रभात
नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष प्रो (डॉ) रवि प्रभात ने कहा कि अभाविप एक ऐसे शिक्षा परिवार की संकल्पना करता है जिसमें शिक्षक और छात्र दोनों मिलकर महाविद्यालय परिसर में एक बेहतर शैक्षणिक माहौल बने उसके लिए काम करते है। इसी संकल्पना के साथ विधार्थी परिषद कार्य करेगी। नगर मंत्री श्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि अभाविप ने मुझे जो दायित्व दिया है उसे मैं पूरे मनोयोग से निभाने का प्रयत्न करूंगा। उक्त अवसर पर अंकित पांडेय, अभिषेक कुमार, रामजी गुप्ता, मनिष वर्मा, प्रज्ञा मिश्रा, शिवांश सिंह उपस्थित रहे।