जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में माँ सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना के पश्चात् हवन व कन्या पूजन व भोज का आयोजन




न्यूज़ विज़न । बक्सर
शारदीय नवरात्र की महानवमी को देवी सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान माँ के भक्तो ने घरों, पंडालों व देवी मंदिरों में यज्ञ-हवन, आरती के पश्चात् कन्या पूजन अनुष्ठान किये। नवमी के दिन महामाया जगदंबा की पूजा, आरती, हवन, कन्या भोज के साथ शारदीय नवरात्र का विधि-विधान से समापन हो गया है।








मां शक्ति पूजा समिति गोलंबर पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने माँ सिद्धिदात्री का किया पूजन
मां शक्ति पूजा समिति गोलंबर पर कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम द्वारा पूजन किया और नगर के सारे जनता से स्वच्छ बनाने की मुहिम में नगर के पूर्वोत्तर भाग में पूजन और बक्सर के समस्त जनता के लिए प्रार्थना किया कि सारे जनता में सौहार्द प्रेम बना रहे। हमारा बक्सर स्वच्छ सुंदर और अपने स्वाभिमान से निरंतर आगे बढ़ता रहे उन्होंने संपूर्ण मानव कल्याण और बक्सर की जनता के भलाई के लिए गोलंबर स्थित पंडाल मां शक्ति पूजा समिति के तत्वाधान में हो रहे पूजा में सम्मिलित होकर के सोमवार को नवरात्रि के नवमी तिथि पर विशेष पूजा अर्चना किया किया। पूजा करते हुए आचार्य राम राघवेंद्र पंडित अन्य निर्माण लोग नर्सिंग चौबे नगर परिषद के बड़ा बाबू यशवंत सिंह, सोनू चौबे, गोविंद चौबे के अलावा मां शक्ति पूजा समिति के सारे कार्यकर्ता मौजूद रहे।



जय माँ दुर्गा पूजा समिति द्वारा कन्या पूजन व भोज का भव्य आयोजन

वही नगर के अम्बेडकर चौक पर जय माँ दुर्गा पूजा समिति, कलेक्ट्रेट रोड आदर्श नगर पूजा समिति द्वारा पंडालों में मां सिद्धिदात्री की कथा का पाठ किया तथा भक्ति भाव से पूजा व आराधना कर दयामई जगत जननी जगदंबा दुर्गा मां से घर व परिवार की सुख-समृद्धि के लिए कामना किया गया। जिसके पश्चात् हवन हुआ और कन्या पूजन किया गया जिसमे सैकड़ो कन्याएं शामिल हुयी जिन्हे श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के अनुसार पूजन के दौरान कन्याओ को भोजन कराया गया इसके अलावा कन्याओ की दान स्वरूप अन्य सामग्री दिया गया। इसके अलावा शहर के अन्य पूजा पंडालों में पूजन, हवन व कन्या भोज का सिलसिला शुरू हो गया। देर शाम तक हवन पूजन कन्या भोजन का आयोजन चलता रहा। शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष भी आरती और हवन के लिए श्रद्धालु पहुंचे। पूरे दिन लोग भक्ति भाव में डूबे रहे। नवमी पूजन के साथ ही नवरात्र का समापन भी हो गया। नौ दिनों तक चलने वाले मां दुर्गा की उपासना का त्यौहार विधि-विधान से समापन के साथ मंगलवार को विजया दशमी मनाया जायेगा।

