बेटा संग शराब के नशे की हालत में पकड़ा गया बीएसएपी फोर का प्रशिक्षु जवान
बेटा के संग कैंप में कर रहा था सेवन, पुलिस ने किया गिरफ्तार




न्यूज विजन । बक्सर
जिला अंतर्गत डुमरांव में पुलिस महकमा को फिर से एकबार शर्मसार करनेवाला मामला सामने आया है। शुक्रवार को हरियाणा फार्म स्थित बीएसएपी फोर में प्रशिक्षण ले रहा एक जवान अपने बेटे संग शराब के नशे में धूत पाया गया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने बाप बेटों को पकड़ मेडिकल जांच करवाया। जहां शराब पीने की पुष्टि होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीएसएपी-फोर के प्रशिक्षु सिपाही फूल पासवान जिसका नंबर 5335 व उसका बेटा आशुतोष पासवान है। दोनों बाप-बेटे को शुक्रवार को नशे की हालत में पुलिस की टीम ने बीएमपी के ब्लॉक दो से पकड़ा है। बीएसएपी फोर परिसर से बेटे के साथ प्रशिक्षु जवान के शराब के नशे में पकड़े जाने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे है। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि जब वर्दी वाले ही इस कानून का माखौल उड़ा जाम छलकाएंगे तो शराब तस्करों व नशेड़ियों को कौन रोकेगा। वही सवाल तो यह भी खड़ा हो रहा है कि जिस बिहार में वर्षों से शराब बंद है वहां शराब इतनी आसानी से कैसे उपलब्ध हो रहा है।








वही वर्दी को बदनाम करने वाला एक मामला पिछले महीने शराब की हेराफेरी मामले में ब्रह्मपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी समेत पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिर चुकी है। अब एक जवान फिर से शराब के नशे में पाया गया। जिससे शराबबंदी कानून के हश्र का अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें कि डूमराव अनुमंडल क्षेत्र में आए दिन शराब की खेप बरामद होती है। वहीं लोग दबे जुबां तस्करी के खेल में पुलिस की भूमिका को संदिग्ध मानते है। इस घटना के बाद यह प्रमाणित हो रहा है कि शराब तस्करी की महती भूमिका निभाने वाली पुलिस के दामन भी बेदाग नहीं है।
पूर्व में भी इस कैंप से नशे के हालत में गिरफ्तार हो चुके है जवान
बता दें कि बीएसएपी नामकरण से पहले यह कैंप बीएमपी के नाम से जाना जाता था। करीब दो वर्ष पहले भी इस कैंप में जवानों के शराब सेवन का मामला प्रकाश में आया था तथा शराब के नशें में वर्दी वाले गिरफ्तार भी हुए थे। जानकारों का कहना है कि इस कैंप से सटे बंझू डेरा व नोनिया डेरा गांव है, जहां बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण व तस्करी की जाती है। पुलिस की छापेमारी में कई बार यहां से शराब की खेप भी बरामद हुई थी।



इस संबंध में एसडीपीओ डुमरांव, अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि बीएसएपी फोर का एक जवान अपने बेटे के साथ शराब के नशे में पकड़ा गया है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वही कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को बक्सा नहीं जायेगा।

