उभयलिंगी व्यक्तियों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए डालसा में हुयी बैठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार उभयलिंगी व्यक्ति का एकीकरण पुनर्वास एवं न्याय तक पहुंचे हेतु योजना 2023 के अंतर्गत सितारा 2023 की विस्तृत जानकारी हेतु जिला मे स्थित उभयलिंगी व्यक्तियों के साथ शनिवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नेहा दयाल द्वारा बैठक की गई।








बैठक में उभयलिंग व्यक्तियों को समाज के साथ जोड़ने हेतु सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गईl उन्होंने बताया की अब प्रत्येक महीना प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा अन्य अधिकारियों के साथ उभय लिंगी व्यक्तियों के विकास, शिक्षा तथा उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने हेतु बैठक की जाएगीl उभयलिंग व्यक्तियों की तरफ से रुपा, गुनगुन, पपिया, तान्या आदि शामिल थे l इस बैठक में चीफ, एलईडीसीएस विनय कुमार एवं डिप्टी चीफ एलईडीसीएस कुमार मानवेन्द्र भी उपस्थित थे l




