नप नियोजन समिति ने अनुकम्पा पर लव कुमार व अंकित चंद्र को दिया नियुक्ति पत्र




न्यूज़ विज़न । बक्सर
बीते गुरुवार को नगर परिषद बक्सर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में सभापति कमरून निशा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी एवं सदस्य शिक्षा समिति मीरा देवी, सदस्य नियोजन समिति सह वार्ड पार्षद की उपस्थिति में नगर नियोजन समिति की बैठक आहूत किया गया था। जिसकी अध्यक्षता सभापति ने किया था। उक्त बैठक में अनुकंपा पर शिक्षक नियोजन पर विचार विमर्श किया गया, जिसमे बैठक में उपस्थित आवेदकों द्वारा प्राप्त अनुकंपा नियोजन संबंधित सभी दस्तावेजों का जांचोपरांत नियोजन पत्र प्रदान करने पर सहमति प्रदान की गई। गुरुवार को हुए बैठक के आलोक में शुक्रवार को कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम द्वारा लव कुमार चौधरी को बी. बी. उच्च विद्यालय में परिचारी के पद पर और अंकित चंद्र को नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में सहायक के पद पर योगदान हेतु नियोजन पत्र प्रदान किया गया।

