CRIME

बक्सर स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, 14 बोरी शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर उदय सिंह पवार के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) थाना बक्सर की टीम ने रविवार देर रात शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इंस्पेक्टर कुन्दन कुमार के नेतृत्व में बक्सर आने-जाने वाली ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया गया।

 

इस दौरान गाड़ी संख्या 03602 के बक्सर स्टेशन पहुंचते ही उसमें छापेमारी कर 14 बोरी अवैध शराब बरामद की गई और 4 तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी में ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की 60 पीस (750 एमएल), रॉयल स्टैग व्हिस्की 96 पीस (750 एमएल), मैजिक मोमेंट्स व्हिस्की 12 पीस (750 एमएल), किंगफिशर स्ट्रांग बियर 280 पीस (500 एमएल) और मेडुसा स्ट्रांग बियर 164 पीस (500 एमएल) शामिल है। कुल बरामद शराब की मात्रा 348 लीटर और अनुमानित कीमत ₹1,89,640 है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान रौशन कुमार (22), निवासी यारपुर, थाना गर्दनीबाग, पटना, पप्पू कुमार (32), निवासी यारपुर जोगिया टोला, थाना गर्दनीबाग, पटना, अमन कुमार (21), निवासी फुलमाली, थाना साहेबपुर कमाल, बेगूसराय एवं रोहित कुमार (20), निवासी रामधनीपुर, थाना गोपालपुर, पटना शामिल है।

 

छापेमारी टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर कुन्दन कुमार ने किया जबकि एसआई विजेंद्र मुवाल, एसआई दिनेश चौधरी, एएसआई उमेश कुमार राय, RPSF और GRP की संयुक्त टीम शामिल रही। गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून के तहत शराब का निर्माण, बिक्री और परिवहन पूरी तरह प्रतिबंधित है। जब्त शराब और गिरफ्तार अभियुक्तों को GRP बक्सर को सौंपा गया, जहां कानूनी कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button