पहवा बेंच के सदस्य रहे पिंटू चौबे की पहली पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि




न्यूज विजन । बक्सर
पाहवा बेंच के सदस्य रहे जिले के चर्चित फोटोग्राफर सह समाजसेवी स्व. सुबास चंद्र चौबे उर्फ पिंटू चौबे के प्रथम पुण्यतिथि पर पहवा बेंच के वरिष्ठ सदस्य राजऋषि राय के अध्यक्षता में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
उनके प्रथम पुण्यतिथि पर सभी ने उनको याद करते हुए कहा कि पिंटू चौबे को समाज से चले जाने के बाद उनके जो समाज में एक अलग पहचान एवं जो उनके कार्य शैली थी। जो सरल स्वभाव के व्यक्तित्व था जिसे कभी बुलाया नहीं जा सकता है। पुण्यतिथि सह श्रद्धांजलि सभा में कामेश्वर पांडे, दिनेश जायसवाल, श्रीकृष्णा चौबे, बजरंगी मिश्रा, राजा रमन पांडे, डॉ शशांक शेखर, अमरनाथ ओझा, श्रवण तिवारी, धनु लाल, धनजी पांडे, संजय त्रिपाठी, वीरेंद्र पांडे, अरविंद देवता पांडे, जगदीश मिश्रा, सुधीर चौबे, रामप्रसन द्विवेदी, प्रभु नारायण मंडल, रामकुमार सिंह, शिवाकांत मिश्रा, गुप्तेश्वर चौबे, भेरुनाथ तिवारी आदि अनेक जन शामिल रहे।









