POLITICS

प्रखंड कांग्रेस कमिटी के गठन को लेकर हुई बैठक, इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करवाने का निर्देश जारी

न्यूज विजन । बक्सर
जिला कांग्रेस कमेटी की तत्वाधान में शनिवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष की बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय महावीर स्थान में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगले सप्ताह तक प्रखंड कांग्रेस कमिटी का गठन अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार पूरा किया जाएगा। साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि प्रखंड एवं अंतिम पंक्ति में बैठे हुए गांव के कार्यकर्ता एवं आम जन के समस्या को जिला स्तर तक समाधान करने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार पांडे ने करते हुए कहा कि प्रखंड के हर पंचायत से लेकर प्रत्येक बूथ तक कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य हम सब पूरा करके युवा सम्राट राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का कार्य करेंगे। डॉ पांडे ने कहां की इंडिया महागठबंधन में आने वाले लोकसभा में अपना परचम लहराकर ही दम लेगी। इस कार्य के लिए हम सब एक-एक कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने कहा कि मेरे तरफ से कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता किसी भी समय किसी भी कार्य के लिए कभी भी आए मैं एवं मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। कांग्रेस की एक-एक कार्यकर्ता की रक्षा के लिए हम कुछ भी करने के लिए तैयार है।

प्रदेश प्रतिनिधि डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि पूरी तरह से हम लोग मुस्तैदी के साथ तैयार हो जाए चुनाव लोकसभा कभी भी केंद्र में बैठी हुई तानाशाही सरकार कर सकती है। हमसब कांग्रेसियों का कर्तव्य है कि कोई भी इंडिया गठबंधन से आए उसे जीत हासिल दिलाना हमारा लक्ष्य है। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अजय ओझा, राजा रमन पांडे, दयाशंकर यादव, कमल पाठक, राजू वर्मा, प्रकाश शर्मा, विनय सिंह, भोला ओझा, त्रिजोगी मिश्रा, अजय राय, मुन्ना पांडे, अजय यादव, विद्यासागर ओझा, मुन्ना उपाध्याय सहित अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button