ENTERAIMMENT

पढ़ाई को मनमोहक बनाने के लिए बच्चो के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिता जरूरी : बिरेंद्र कुमार

जन्माष्टमी पर सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड के बच्चे बच्चियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

न्यूज विजन । बक्सर
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बुधवार को नगर के सरस्वती विद्या मंदिर, सिविल लाइंस में बच्चों के लिए कई कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिसमे विद्या भारती विद्यालयों द्वारा सेवा बस्तियों में चलाए जा रहे 11 संस्कार केंद्रों व विद्यालय के कक्षा प्ले से कक्षा द्वितीय तक के कुल 203 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन भोजपुर विभाग के विभाग प्रमुख बीरेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य बिमल कुमार पांडेय , प्रवासी कार्यकर्ता गंगा प्रसाद, परमेश्वर जी व अरुणा दीदी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। रूप सज्जा कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं ने राधा – कृष्ण व कई अन्य देवी देवताओं तथा पौराणिक चरित्रों के वेश में गीत व नृत्य आदि की मन मोह लेने वाले एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। विभिन्न संस्कार केंद्रों से आए छात्र – छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें अजीत कुमार ( सोनवर्षा ) , आइशा प्रवीण ( शांतिनगर ) और छोटी कुमारी ( बाबानगर ) ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं हिंदी सुलेख प्रतियोगिता में नीतीश कुमार ( बाबानगर ); अंशु कुमारी ( जासो काली मंदिर) और रिया कुमारी ( सोनवर्षा ) ने तथा अंग्रेजी सुलेख में प्रिया कुमारी ( बाबानगर) , प्रियंका कुमारी ( सिमरी नगरपुरा ) और जागृति कुमारी ( जासो काली मंदिर ) ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभाग प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि समय समय पर छोटे बच्चों में इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं पढ़ाई को रुचिकर बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। बाद में उन्होंने प्रधानाचार्य व आचार्यों के साथ आरा और बक्सर जिला के सभी विद्या भारती विद्यालयों के विभाग स्तरीय विभिन्न विषयों के प्रश्नमंच व विज्ञान मेला जिसमे संगणक, गणित व विज्ञान के प्रदर्श प्रतियोगिता, जिसके विजय छात्र – छात्रा क्रमशः अखिल भारतीय स्तर तक जाएंगे, उसके सफल संचालन व आयोजन के निमित एक बैठक भी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button