POLITICS

7 से 29 अगस्त तक तीन चरणों में अभाविप का चलेगा सदस्यता अभियान

न्यूज विजन | बक्सर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई द्वारा शहर के कमला उत्सव हॉल पिपरपाती रोड में सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ परिषद गीत गाकर पूजा कुमारी ने किया।सदस्यता अभियान कार्यशाला का उदघाटन भारत माता, मां शारदे और स्वामी विवेकानंद जी तैलचित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन कर विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य रवि पाण्डेय, विभाग संयोजक त्रिभुवन पाण्डेय, विभाग सह संयोजक अविनाश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोल्डी कुमारी, नगर मंत्री सह जिला सदस्यता अभियान प्रमुख प्रियांशु शुभम ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रवि पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद इस वर्ष अपने 75वे अमृतवर्ष में ऐतिहासिक सदस्यता अभियान चलाने वाली है। जिसका कार्य राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में विद्यार्थियों के हितों की रक्षार्थ कार्य करने वाला देश का अग्रणी छात्र संगठन है जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्रों को संगठित करके उनके साथ एक भारत, सशक्त भारत, श्रेष्ठ भारत के सपनों को साकार करने में लगी है।
विभाग संयोजक त्रिभुवन पाण्डेय ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा आयोजित इस सदस्यता कार्यशाला का उद्देश सदस्यता अभियान में लगने वाले सभी कार्यकर्ताओ को सदस्यता के लिए विधिवत रूप से प्रशिक्षण देना है। 7 अगस्त से 29 अगस्त तक तीन चरणों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। प्रथम चरण 7 अगस्त से 14 अगस्त में स्कूली छात्रों को, 16 अगस्त से 19 अगस्त तक शिक्षक सदस्यता अभियान तथा 19 अगस्त से 29 अगस्त तक महावियालय के छात्रों के बीच सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।
जिला सदस्यता अभियान प्रमुख प्रियांशु शुभम ने कहा कि जिले के विद्यार्थी परिषद् के द्वारा इस बार अमृत वर्ष में 10,000 विद्यार्थियो को सदस्य बनाया जायेगा ताकि अपने स्थापना के 75वे वर्ष और सशक्त होकर राष्ट्र पुनर्निर्माण में अपना महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सके। कार्यक्रम का संचालन अभियान प्रमुख अभिनंदन मिश्रा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अंकित पाण्डेय ने किया। मौके पर विभाग सह संयोजक अविनाश पाण्डेय, अंशिका कुमारी, अंकित पाण्डेय, ज्योति कुमारी, प्रवीण कुमार मिश्रा, राहुल गुप्ता, ओम प्रकाश, राजा, राहुल, मनीष कुमार, मनीष तिवारी, प्रियांशु कुमार, सुभाष, समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button