रोटेरियन स्व. आर.पी. जायसवाल की स्मृति में आयोजित हुआ खेल ज्ञान प्रतियोगिता
रोटरी क्लब द्वारा आयोजित खेल ज्ञान प्रतियोगिता में बक्सर पब्लिक स्कूल बना विजेता व मिलेनियम पब्लिक स्कूल उप विजेता




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी क्लब के भूतपूर्व अध्यक्ष स्व. डॉ. आर. पी. जयसवाल की स्मृति में रोटरी क्लब द्वारा शनिवार को 1:30 बजे से “खेल ज्ञान का प्रतियोगिता” का आयोजन शहर के सिविल लाइन रोटरी सहेली भवन में किया। इस प्रतियोगिता में कुल 10 विद्यालय के छात्र/छत्राएं शामिल हुए।








वर्ष 2011 से प्रत्येक वर्ष दिसंबर माह में इस खेल ज्ञान प्रतियोगिता का किया जाता है ये प्रतियोगिता कौन बनेगा करोड़पति की तरह कराई जाती है। शनिवार को आयोजित इस खेल ज्ञान का प्रतियोगिता के उद्घोषक/एंकर बिहार झारखंड के पूर्व गवर्नर डॉ० सी एम सिंह रहे। लगातार 14वें वर्ष आयोजित इस प्रतियोगिता में कैम्ब्रिज स्कूल, फाउंडेशन स्कूल, डी ए वी स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, मिलेनियम स्कूल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, बक्सर पब्लिक स्कूल, बिहार पब्लिक स्कूल, रोटरी सहेली सेंटर इत्यादि के वर्ग 8 से 10 तक के छात्र एवं छात्राएं शामिल रहे।



इस कार्यक्रम में बक्सर पब्लिक स्कूल विजेता एवं मिलेनियम स्कूल उपविजेता रही। आयोजन के अवसर पर रोटरी अध्यक्ष मनीष पांडेय, रो० प्रदीप कुमार जायसवाल, सतेंद्र कु० सिंह, सौरभ तिवारी, आशुतोष अस्थाना, अनिल केशरी, रोटरी सचिव मनोज वर्मा, एस एम साहिल, प्रभुनाथ प्रसाद, निर्मल कुमार सिंह, रोट्रेक्ट के अध्यक्ष सुरज गुप्ता, सुजीत गुप्ता एवं प्रिंस जायसवाल का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। साथ ही रोटरी मित्र हनुमान अग्रवाल, अमित अकेला एवं आनंद श्रीवास्तव की भी उपस्थिति रही।

