सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई खुशियां




न्यूज विजन | बक्सर
जिला कांग्रेस कमेटी ने देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राहुल गांधी को सांसद सदस्यता बहाल किए जाने पर जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने अपने और आम जनता के बीच एक-दूसरे को अबीर गुलाल एवं मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने कहां की केंद्र में बैठी हुई सत्ताधारी अहंकार की पराकाष्ठा में जिस तरह से गलत गलत आरोप लगाकर झूठे मुकदमे एवं अपने गलत कार्यों को छुपाने के लिए विपक्ष को परेशान करने पर उतारू है। आने वाले 2024 में जनता इसका एक एक हिसाब लेने के लिए तैयार है। डॉ पांडे ने कहा कि आज सत्य और साहस की जीत हुई है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ प्रमोद ओझा ने कहा कि आज संविधान की जीत हुई है लोकतंत्र को सर्वोच्च न्यायालय ने बचा लिया। कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भोला ओझा की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। जिसमे संजय कुमार पांडे, त्रियोगी मिश्रा, हरि शंकर यादव, रोहित उपाध्याय, शिवाकांत मिश्रा, नीलू मिश्रा, पप्पू दुबे, राजकुमार आजाद, पिंकू शर्मा, गुप्तेश्वर चौबे, उपेंद्र ओझा, एनएसयूआई के नेता ईशान त्रिवेदी, श्रीधर तिवारी, छोटू तूरहा, बब्बन तूरहा, विकास कुमार ओझा, दीपक, गोलू सहित अनेकों कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।

