राजपुर पुलिस ने 84 बोतल शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के कोचाढ़ी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 84 बोतल देशी ब्लू लाइम शराब को बरामद किया है। साथ ही शराब तस्करी के धंधे में संलिप्त झबर राय को गिरफ्तार भी कर लिया है।








घटना के संबंध में राजपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शराब तस्कर झबर राय पिता राम आशीष राय पिछले कई महीनों से उत्तर प्रदेश से शराब लाकर चोरी छिपे ग्रामीण क्षेत्रो में बिक्री कर रहा था। जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी की गठित टीम ने गांव में छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान इसके घर के बगल में रखे गए पुआल की ढेर के नीचे बने गड्ढे से इसे बरामद किया गया है। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश के आलोक में अपराध नियंत्रण को लेकर शराब माफियाओं के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अगले दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।




