राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला बने एससी-एसटी कल्याण समिति के सभापति, लोगों ने दी बधाईयां


न्यूज विज़न। बक्सर
बिहार विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन नियमावली के नियम-292 (ग) के तहत वित्तीय वर्ष 2025–26 की शेष अवधि के लिए बिहार विधान सभा की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति का सभापति राजपुर विधानसभा के विधायक संतोष कुमार निराला को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार द्वारा नियुक्त किया गया है।
श्री निराला इससे पूर्व बिहार सरकार में परिवहन मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके साथ ही वे अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके लंबे अनुभव को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति से अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कल्याण से जुड़ी योजनाओं की प्रभावी निगरानी और बेहतर क्रियान्वयन को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। राजपुर विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे बिहार में उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।
विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों ने श्री निराला को इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में एससी-एसटी समुदाय के अधिकारों और विकास के लिए ठोस व सार्थक पहल की जाएगी।





